रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के साथ ही पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चीजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के 9वें दिन पुलिस और प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहा हैं. पुलिस के जवान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को समझाइश देकर वापस भेज रहे हैं.
बिना मास्क लगाए चलने वाले वाहन चालकों को पुलिस के जवान डांट फटकार भी लगा रहे हैं. संकट की इस घड़ी में पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से जुटी हुई है. प्रशासन जरूरतमंद और गरीबों को भोजन भी उपलब्ध करा रहा है. इस दौरान ड्यूटी में तैनात जवान बिना हेलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालक सड़कों पर सुरक्षित यात्रा कर यातायात नियमों का पालन भी करें