ETV Bharat / state

गौरेला : अंधे कत्ल का खुलासा, दूसरे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट - पेट्रोल छिड़ककर लाश को जला दिया

गौरेला में 15 दिसंबर को हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने प्रेमिका को गला दबाकर हत्या किया था. इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर लाश को जला दिया था.

Police arrested the accused of murder in Gorela
प्रेमी निकला हत्या
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:47 PM IST

बिलासपुर: गौरेला थाने क्षेत्र के बेलगहना टोला में एक महिला की जली हुई लाश मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसको महिला के साथ अन्य लोगों से बात करना पसंद नहीं था. इससे वह भड़क गई थी. इसी बीच मारपीट के दौरान आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही मरा हुआ समझकर पेट्रोल डालकर जला दिया.

दरअसल, गौरेला में 15 दिसंबर को मृतका सरिता उर्फ चिरिल भरिया की बेलगहना टोला में मो. अल्ताफ के खेत में बनी झोपड़ी में लाश मिली थी. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के दौरान पुलिस के हाथ एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. जब पुलिस को पता चला कि मृतका सरिता का गांव के ही मैकू मांझी से प्रेम-प्रसंग था. प्रेमी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही थी.

दूसरे प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

गौरेला रेलवे स्टेशन में काम करने वाले मोगली से भी सरिता का मेल जोल था. घटना के दिन मोगली सरिता को अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर शराब ले दुकान गया था. वहीं मोगली पुलिस को नए-नए नंबर से फोन कर गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस को पता चला कि मोगली गौरेला रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने मोगली को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने सरिता का हत्या करना कबूल किया.

पेट्रोल छिड़ककर जलाया

आरोपी ने बताया कि उसने सरिता को उसके खेत स्थित घर पर ले गया. जहां दोनों ने शराब पिए. इसी बीच दोनों में दूसरे के साथ घूमने को लेकर विवाद हो गया और आरोपी सरिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने घर में रखे पेट्रोल को लेकर झोपड़ी पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद कर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर: गौरेला थाने क्षेत्र के बेलगहना टोला में एक महिला की जली हुई लाश मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसको महिला के साथ अन्य लोगों से बात करना पसंद नहीं था. इससे वह भड़क गई थी. इसी बीच मारपीट के दौरान आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही मरा हुआ समझकर पेट्रोल डालकर जला दिया.

दरअसल, गौरेला में 15 दिसंबर को मृतका सरिता उर्फ चिरिल भरिया की बेलगहना टोला में मो. अल्ताफ के खेत में बनी झोपड़ी में लाश मिली थी. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के दौरान पुलिस के हाथ एक महत्वपूर्ण सुराग मिला. जब पुलिस को पता चला कि मृतका सरिता का गांव के ही मैकू मांझी से प्रेम-प्रसंग था. प्रेमी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही थी.

दूसरे प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

गौरेला रेलवे स्टेशन में काम करने वाले मोगली से भी सरिता का मेल जोल था. घटना के दिन मोगली सरिता को अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर शराब ले दुकान गया था. वहीं मोगली पुलिस को नए-नए नंबर से फोन कर गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस को पता चला कि मोगली गौरेला रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने मोगली को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने सरिता का हत्या करना कबूल किया.

पेट्रोल छिड़ककर जलाया

आरोपी ने बताया कि उसने सरिता को उसके खेत स्थित घर पर ले गया. जहां दोनों ने शराब पिए. इसी बीच दोनों में दूसरे के साथ घूमने को लेकर विवाद हो गया और आरोपी सरिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने घर में रखे पेट्रोल को लेकर झोपड़ी पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद कर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:cg_bls_02_murder_khulasa_avb_CGC10013


बिलासपुर दो दिन पूर्व गौरेला थाना क्षेत्र के बेलगहना टोला में मिली महिला की जली लाश की गुत्थी को सुलझते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है वही आरोपी ने खुलासा किया कि उसको महिला के साथ अन्य लोगो से बात करना पसंद नहीं था । Body:cg_bls_02_murder_khulasa_avb_CGC10013


उसने मृतिका को ऐसा करने से मना किया तो वह भड़क गई । मारपीट के दौरान उसने ही गला दबाकर हत्या कर दी और मरा हुआ समझ पेट्रोल डालकर जला दिया था । दरअसल गौरेला में 15 दिसम्बर को सरिता उर्फ चिरिल भरिया की बेलगहनाटोला में मो . अल्ताफ के खेत में बनी झोपड़ी में लाश मिली थी । अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस को जो भी सुराग मिलता वह पूछताछ के दौरान साक्ष्य के अभाव में दम तोड़ देता । इस दौरान एक और महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगा जब पुलिस को पता चला कि मृतिका सरिता का गांव के ही मैकू मांझी से प्रेम प्रसंग था । मैकू मांझी को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो पुलिस को सरिता के विषय में | एक कहानी पता चली कि उसका गौरेला रेलवे स्टेशन में काम करने वाले मोगली से भी मेल जोल था । घटना के दिन सरिता को मोगली के साथ स्कूटी पर बैठ कर शराब दुकान गया था । पुलिस के शक की सुई अब मोगली पर आकर ठहर गई । मोगली पुलिस को चकमा दे रहा था । नए नए नम्बर से फोन कर वह पुलिस को गुमराह कर रहा । था । इस दौरान पुलिस को पता चला कि मोगली को गौरेला रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है । दबिश देकर पुलिस ने मोगली को गिरफ्तार किया पूछताछ में मोगली ने अपना नाम मोगली उर्फ सोनू चौहान पिता उमेश ( 22 ) निवासी शिव नगर कॉलोनी रेस्ट हाउस बताया । साथ ही बताया कि 14 दिसम्बर को वह सरिता से मिलने उसके घर गया था लेकिन वह नहीं मिली तो वह रात को 8 बजे अपने दोस्त संजू की स्कूटी लेकर दुबारा उसके घर पहुंचा तो पाया की सरिता घर नहीं लौटी है । इस मोगली सरिता के पिता मैक भरिया के घर पहुंचा जहां सरिता बैठी हुई थी । मोगली सरिता को लेकर स्कूटी पर उसके खेत स्थित घर के लिए निकला । रास्ते में शराब खरीद कर दोनों सरिता की झोपड़ी में पहुंचे और शराब पीने लगे । शराब सेवन के दौरान मोगली ने सरिता से कहा कि उसका अन्य मदों के साथ घूमना फिरना पसंद नहीं है । इस पर सरिता पास रखे डंडे को उठाकर मोगली को मारने लगी । सरिता डंडे से पिटाई करने पर गुस्साए मोगली ने गला दबाकर हत्या कर दी और सरिता को मरा हुआ समझ वह अपने घर पहुंचा गया ।Conclusion:cg_bls_02_murder_khulasa_avb_CGC10013


घर में रखे पेट्रोल को लेकर वह सरिता की झोपड़ी में पहुंचा व पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी । पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद कर मोगली को गिरफ्तार कर लिया है ।

बाईट- प्रतिभा पांडेय ,एएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.