रायपुर: दस वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में टिकरापारा पुलिस ने सुलभ शौचालय में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची शौच के लिए गई थी. उस समय शौचालय में काम करने वाले कर्मचारी इंद्रजीत भारती ने बच्ची से छेड़छाड़ की थी.
पढे़:जनसंपर्क का कोई मौका नहीं छोड़ रहे प्रत्याशी
घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी जानकारी टिकरापारा पुलिस को दी. पुलिस ने धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत आरोपी इंद्रजीत भारती को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंद्रजीत भारती सुलभ शौचालय में देख-रेख का काम करता था.