रायपुरः सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट के नाम से 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को खरोरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है.
सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट का संचालन दिल्ली से बलदेव भुई के द्वारा किया जाता है. उसके खिलाफ खरोरा के एक डेयरी के मुख्य वित्त अधिकारी अमित बत्रा ने एडवांस की राशि लेकर ठगी करने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पीड़ित ने खरोरा थाना में की. आरोपी के खिलाफ ओडिशा के कटक और राजस्थान के जयपुर में पहले से ही मामला दर्ज है.
आधे से भी कम समान की सप्लाई
दोनों कंपनी के बीच हेल्थ वर्ल्ड की स्किम्ड मिल्क पाउडर के लिए 20 मीट्रिक टन की डील हुई थी. इसके लिए आरोपी बलदेव भुई ने एडवांस के तौर पर 47 लाख 25 हजार रुपए लिए थे. लेकिन आरोपी बलदेव ने 20 मीट्रिक टन की जगह 7 मीट्रिक टन समान सप्लाई की थी, बाकी बचे समान की सप्लाई के बारे में पूछे जाने पर आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा. साथ ही आरोपी ने पीड़ित को 30 लाख 70 हजार लौटाने की बात कही थी.
दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी बलदेव डेयरी प्लांट नायक तांड खरोरा के CFO को लगातार बाकी एडवांस की राशि लौटाने के नाम पर गुमराह करता रहा. इस दौरान CFO अमित बत्रा ने ठगा महसूस किया. इसके बाद उन्होंने सारडा डेयरी के संचालक बलदेव के खिलाफ खरोरा थाना में 29 अगस्त को ठगी का मामला दर्ज कराया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया है.