ETV Bharat / state

रायपुर के बंटी-बबली: जमीन बिकवाने के नाम पर कई लोगों को लगाया चूना

रायपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर कई लोगों को चूना लगाया है. दोनों पर आरोप है कि जमीन बिकवाने का झांसा देकर दोनों ठगी का वारदात को अंजाम देते थे.

police arrested fraud in raipur
ठगी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:51 PM IST

रायपुर: खम्हारडीह थाना में विज्ञापन के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. ठग गिरोह का एक युवक और एक युवती खुद को जमीन खरीददार और वकील बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है. दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे हैं.

राजधानी के बंटी-बबली

एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक प्रेमी जोड़े के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर दोनों को पकड़ा है. दोनों पर कई लोगों को चूना लगाने का आरोप है.

पढ़ें : रायपुर: विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग ने की अस्त्र-शस्त्र की पूजा, आला अधिकारी हुए शामिल

पुलिस गिरफ्त में प्रेमी-प्रेमिका

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि खम्हारडीह थाना में गीतांजलि नगर के रहने वाले दो व्यक्तियों ने यह शिकायत की कि उन्होंने जमीन बेचने के लिए पेपर में विज्ञापन दिया था, जिसको देखकर दो लोग उनके पास आये और जमीन बिकवाने की बात कही. इसमें एक का नाम शिवानी दुबे है. दूसरे का नाम प्रदुमन शर्मा है. दोनों आरोपी ने जमीन बिकवाने के नाम पर अच्छी खासी रकम ले ली. उनकी जमीन को भी नहीं बिकवाया और उनके साथ धोखाधड़ी की. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है. रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी ऐसे कई धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: खम्हारडीह थाना में विज्ञापन के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. ठग गिरोह का एक युवक और एक युवती खुद को जमीन खरीददार और वकील बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है. दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे हैं.

राजधानी के बंटी-बबली

एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक प्रेमी जोड़े के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर दोनों को पकड़ा है. दोनों पर कई लोगों को चूना लगाने का आरोप है.

पढ़ें : रायपुर: विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग ने की अस्त्र-शस्त्र की पूजा, आला अधिकारी हुए शामिल

पुलिस गिरफ्त में प्रेमी-प्रेमिका

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि खम्हारडीह थाना में गीतांजलि नगर के रहने वाले दो व्यक्तियों ने यह शिकायत की कि उन्होंने जमीन बेचने के लिए पेपर में विज्ञापन दिया था, जिसको देखकर दो लोग उनके पास आये और जमीन बिकवाने की बात कही. इसमें एक का नाम शिवानी दुबे है. दूसरे का नाम प्रदुमन शर्मा है. दोनों आरोपी ने जमीन बिकवाने के नाम पर अच्छी खासी रकम ले ली. उनकी जमीन को भी नहीं बिकवाया और उनके साथ धोखाधड़ी की. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है. रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी ऐसे कई धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.