ETV Bharat / state

रायपुर में गोवा से ड्रग्स की तस्करी, 5 ड्रग्स पैडलर्स गिरफ्तार, आरोपियों में युवतियां भी शामिल ! - रायपुर में गोवा से ड्रग्स की सप्लाई

नया साल 2023 नजदीक है. (Drug smuggling in Raipur) रायपुर में नए साल के जश्न में महंगी पार्टियों में खपाने के लिए गोवा से ड्रग्स लाया गया. Police arrested drug peddlers in Raipur रायपुर पुलिस ने ड्रग्स के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 युवतियों समेत 3 युवक शामिल हैं. इनके कब्जे से कुल 18 अलग अलग पैकेट में रखे कुल 6.9 ग्राम एमडी ड्रग्स को जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है. Raipur crime news

Police arrested drug peddlers in Raipur
नए साल पर ड्रग्स की खेप के साथ पैडलर्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:39 PM IST

नए साल पर ड्रग्स की खेप के साथ पैडलर्स गिरफ्तार

रायपुर: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहले भी ये लोग ड्रग्स तस्करी कर चुके हैं, इनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी. ईटीवी भारत ने दो दिन पहले ही खबर के माध्यम से बताया था कि राजधानी में पार्टी के लिए जमकर नशे का सामान परोसा जा रहा है. (Police arrested drug peddlers in Raipur) खबर प्रकाशित होने के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. Raipur crime news



ग्राहक की तलाश में थे, पुलिस ने दबोचा: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कंट्रोल रूम में रविवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि "नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि पंडरी इलाके के अंबुजा माल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रम्स रखे हैं. जिसे खपाने के लिए ग्राहक की तालाश कर रहे हैं. (Drugs brought from Goa for New Year celebration) टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो कार में दो युवक और एक युवती सवार थी. जिन्होंने अपना नाम प्रखर मरवा, मोह आवेश और प्रिया स्वर्णकार बताया. कार की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने एमडी ड्रग्स को गोवा से लाने की बात कही है. "

यह भी पढ़ें: cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ


घूम-घूम कर करते थे तस्करी: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "इन आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो इन्होंने बताया कि पहले भी गोवा मे ड्रम्स लाकर राजधानी में खपा चुके हैं. इसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नेहा भगत और अभय कुमार मिर्चे है. सभी पांचों आरोपी एमजी ग्लोस्टर क्रमांक सीजी 04 एनएम 1234 और एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम जे 6828 में घूम घूम कर एमडी ड्रग्स की तस्करी करते थे."



नशे की बड़ी खेप जब्त: रायपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से कुल 18 अलग अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम लगभग 90 हजार रुपये के एमडी ड्रग्स बरामद किए गए हैं. साथ ही एमडी ड्रग्स तस्करी में उपयोग किये गये वाहनों को भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नए साल पर ड्रग्स की खेप के साथ पैडलर्स गिरफ्तार

रायपुर: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहले भी ये लोग ड्रग्स तस्करी कर चुके हैं, इनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी. ईटीवी भारत ने दो दिन पहले ही खबर के माध्यम से बताया था कि राजधानी में पार्टी के लिए जमकर नशे का सामान परोसा जा रहा है. (Police arrested drug peddlers in Raipur) खबर प्रकाशित होने के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. Raipur crime news



ग्राहक की तलाश में थे, पुलिस ने दबोचा: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कंट्रोल रूम में रविवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि "नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि पंडरी इलाके के अंबुजा माल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रम्स रखे हैं. जिसे खपाने के लिए ग्राहक की तालाश कर रहे हैं. (Drugs brought from Goa for New Year celebration) टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तो कार में दो युवक और एक युवती सवार थी. जिन्होंने अपना नाम प्रखर मरवा, मोह आवेश और प्रिया स्वर्णकार बताया. कार की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने एमडी ड्रग्स को गोवा से लाने की बात कही है. "

यह भी पढ़ें: cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ


घूम-घूम कर करते थे तस्करी: एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "इन आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो इन्होंने बताया कि पहले भी गोवा मे ड्रम्स लाकर राजधानी में खपा चुके हैं. इसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नेहा भगत और अभय कुमार मिर्चे है. सभी पांचों आरोपी एमजी ग्लोस्टर क्रमांक सीजी 04 एनएम 1234 और एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम जे 6828 में घूम घूम कर एमडी ड्रग्स की तस्करी करते थे."



नशे की बड़ी खेप जब्त: रायपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से कुल 18 अलग अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम लगभग 90 हजार रुपये के एमडी ड्रग्स बरामद किए गए हैं. साथ ही एमडी ड्रग्स तस्करी में उपयोग किये गये वाहनों को भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.