रायपुर: तात्यापारा के एक कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम का विरोध करने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया.
पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे थे और हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे वहां महापौर को ज्ञापन देने पहुंचे थे.
पढ़ें : दिल्ली बॉर्डर पर 'कीलबंदी' को लेकर कंगना और ढेबर के बीच ट्विटर वॉर
सुंदरानी ने दिया धरना
पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा को हिरासत में लेने के बाद शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.