रायपुर: त्योहारी सीजन में मिलावटखोर और धोखेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. नये मामले में रायपुर में एक ठग ने एक व्यापारी को कम कीमत में गुड़ दिलाने का झांसा देकर अपने दोस्त के साथ 9 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ठगी के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम फुलवारी साहू और राजेश कुमार साहू बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सीताराम अग्रवाल ने केस दर्ज कराया था.
पैसा भुगतान करने के बाद भी नहीं हुई गुड़ की डिलीवरी
पीड़ित सीताराम अग्रवाल का गुड़ का थोक का कारोबार है. सीताराम अग्रवाल को दलाल राजेश कुमार साहू ने कम कीमत पर फुलवारी साहू से गुड़ दिलाने की बात कही थी. वहीं पीड़ित सीताराम ने दो गाड़ी गुड़ का आर्डर दिया था और उसके बदले में आरोपियों को 9 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान भी किया था. समय पर आरोपियों ने गुड़ की डिलीवरी नहीं दी तो कारोबारी ने फोन करके अपना पैसा मांगा, लेकिन कारोबारी का फोन भी आरोपियों ने उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद सीताराम अग्रवाल ने तेलीबांधा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था.
पढ़ें- SPECIAL : त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा होती है ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऐसे रहें सावधान
लोगों में जागरुकता की कमी
पुलिस ने समय-समय पर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जाता है. बावजूद इसके लोग आज भी ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. लोगों में जागरुकता की कमी आज भी दिख रही है. ठगी करने वाले आरोपी या गिरोह के सदस्य अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने में सफल हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान होकर अपने काम करने चाहिए.