महासमुंंद: प्रशासन ने शनिवार और रविवार को 48 घंटे का महालॉकडाउन किया है. इस दौरान दो दिनों तक आवश्यक वस्तु का विक्रय छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है. सरकार के आदेश के परिपालन में शनिवार को महासमुंद जिले में दवा, डेरी जैसी आवश्यक दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. नगर के चौक चौराहों पर पुलिस तैनात है. पुलिस सभी आने-जाने वालों को रोककर निकलने का कारण पूछ रही है. जवाब सही मिलने पर पुलिस छोड़ दे रही है वरना उन पर कार्रवाई की जा रही है.
2 दिनों तक गैर सरकारी संस्था, किराना आदि सब कुछ बंद है. रोड पर सन्नाटा छाया हुआ है और दुकानों में ताले लगे हुए हैं. साथ ही जिले के जो भी बॉर्डर हैं वहां पर भी पूरी तरह से पुलिस की तैनाती रखी गई है कि कोई भी ना जाए और ना आए जब तक कि कोई आवश्यक कार्य ना हो. पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस उसे आगे जाने दे रही है.