ETV Bharat / state

वोटिंग से पहले छ्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट, रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जशपुर में मतदान दल हुआ एक्टिव - मतदान सामग्री वितरण केन्द्र

CG elections 2023 छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. जशपुर में मतदान दल ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

police alert before cg elections
चुनाव से पहले प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 11:10 PM IST

रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 17 नवंबर शुक्रवार को है. शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न कराने को लेकर पहले से ही प्रशासन ने तैयारी कर ली है. बुधवार को रायपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है. वहीं दूसरी ओर जशपुर में मतदान दल एक्टिव मोड में है.

रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च : रायपुर में बुधवार को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में रायपुर जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित जिले के एएसपी, डीएसपी, सीएसपी सहित अन्य थाना प्रभारी शामिल हुए. दो अलग-अलग टीमों की ओर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ये फ्लैग मार्च निकला गया. ये फ्लैग मार्च रायपुर पुलिस लाइन से शुरू होकर सभी क्षेत्रों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई.

जशपुर में मतदान दल एक्टिव: जशपुर विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, कुनकुरी विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और पत्थलगांव विधानसभा के लिए ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है. जिस जगह से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, उसी स्थान पर मतदान के बाद सामग्री को वापस रखा जाएगा. जशपुर विधानसभा के लिए मॉडल स्कूल में सामग्री जमा की जाएगी. जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4152 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है.

जिले के मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए तीनों विधानसभा के लिए बस और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसमें जशपुर विधानसभा के लिए 62 रूट के लिए 62 बसें, 19 बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए 36 गाड़ी, माइक्रो आब्जर्वर के लिए 10 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. मतदान दलों के लिए 11 बसों को रिजर्व रखा गया है. -विजय निकुंज, जिला परिवहन अधिकारी

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक, रिकेश सेन का वीडियो जारी कर भाजपा के आला नेताओं को घेरा
Second Phase Of CG Election: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन राजनीतिक दिग्गजों ने झोंकी ताकत

जशपुर जिले में 878 मतदान केन्द्र: बताया जा रहा है कि कुनकुरी विधानसभा के लिए 44 रूट बनाए गए हैं. 44 बस और दो छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. 6 बस रिजर्व में रखे गए हैं. इसी तरह पत्थगांव विधानसभा के लिए 48 रूट बनाए गए हैं, जिसमें 48 बसों को रखा गया है.

रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 17 नवंबर शुक्रवार को है. शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न कराने को लेकर पहले से ही प्रशासन ने तैयारी कर ली है. बुधवार को रायपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है. वहीं दूसरी ओर जशपुर में मतदान दल एक्टिव मोड में है.

रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च : रायपुर में बुधवार को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में रायपुर जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित जिले के एएसपी, डीएसपी, सीएसपी सहित अन्य थाना प्रभारी शामिल हुए. दो अलग-अलग टीमों की ओर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ये फ्लैग मार्च निकला गया. ये फ्लैग मार्च रायपुर पुलिस लाइन से शुरू होकर सभी क्षेत्रों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई.

जशपुर में मतदान दल एक्टिव: जशपुर विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, कुनकुरी विधानसभा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और पत्थलगांव विधानसभा के लिए ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है. जिस जगह से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, उसी स्थान पर मतदान के बाद सामग्री को वापस रखा जाएगा. जशपुर विधानसभा के लिए मॉडल स्कूल में सामग्री जमा की जाएगी. जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4152 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है.

जिले के मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए तीनों विधानसभा के लिए बस और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसमें जशपुर विधानसभा के लिए 62 रूट के लिए 62 बसें, 19 बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए 36 गाड़ी, माइक्रो आब्जर्वर के लिए 10 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. मतदान दलों के लिए 11 बसों को रिजर्व रखा गया है. -विजय निकुंज, जिला परिवहन अधिकारी

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक, रिकेश सेन का वीडियो जारी कर भाजपा के आला नेताओं को घेरा
Second Phase Of CG Election: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन राजनीतिक दिग्गजों ने झोंकी ताकत

जशपुर जिले में 878 मतदान केन्द्र: बताया जा रहा है कि कुनकुरी विधानसभा के लिए 44 रूट बनाए गए हैं. 44 बस और दो छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. 6 बस रिजर्व में रखे गए हैं. इसी तरह पत्थगांव विधानसभा के लिए 48 रूट बनाए गए हैं, जिसमें 48 बसों को रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.