अभनपुर: जहां कोरोना वायरस के चलते शासन-प्रशासन संकट और सख्ते में है. वहीं पूरे देश में अलर्ट जारी है. ऐसे में नवापारा नगर के थाना स्टॉफ ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को सतर्क करने और सबक सिखाने के लिए उन्हें अलग अंदाज में उनकी गलती का अहसास करा रहे हैं.
पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो बिना कारण सड़क पर घूम रहे हैं. कार्रवाई में लोगों को पर्चा पकड़ा कर फोटो क्लिक कराया जा रहा है और मीडिया के माध्यम से इस फोटो को जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है.
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-abhanpur-01cutvij-jagrukta-cgc10047_24032020194017_2403f_1585059017_507.jpg)
ऐसा करने की वजह लोगों को शर्मिंदगी महसूस करना है ताकि वे बेवजह घर से निकल कर अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में न डालें.
![पुलिस की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-abhanpur-01cutvij-jagrukta-cgc10047_24032020194017_2403f_1585059017_953.jpg)