रायपुर: रायपुर यातायात पुलिस जारी व्हाट्सएप कंप्लेन नंबर एवं ट्विटर अकाउंट पर लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थीं. बुधवार को नया रायपुर की सड़कों पर कई बाइक चालकों द्वारा गैर जिम्मेदार तरीके से लापरवाही पूर्वक स्टंट करते वाहन चलाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए 22 बाइकर्स के खिलाफ चालान किया.
यह भी पढ़ें: Liquor Banned in Korba on Republic Day: शुष्क दिवस के दिन बार के सामने धड़ल्ले से बिक रही शराब, मदिरा प्रेमियों से वसूली दोगुना कीमत
बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई, 15 हजार से अधिक की वसूली
वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया. यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी और कर्मचारियों ने नया रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों और सड़कों पर अचानक चेकिंग करते नजर आए. चेकिंग के दौरान 22 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार से अधिक रुपए समन शुल्क वसूल किया गया.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस अवकाश होने के कारण अधिकांश लोग नया रायपुर की सड़कों पर घूमने निकलते हैं. इसी दरमियान कुछ उपद्रवी वाहन चालक नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाहीपूर्वक गैर जिम्मेदाराना तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे. जिसकी शिकायत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर एवं ट्विटर अकाउंट पर जानकारी मिल रही थी. रायपुर यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपद्रवी वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की.