रायपुर: शहर में अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम और सुरक्षा-व्यवस्था ठीक करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी करने और संगठित होकर आम लोगों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया है.
इसी के तहत रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने थाना पुरानी बस्ती के महामाया मंदिर गली के अंदर के इलाकों, मरीन ड्राइव और वीडब्ल्यू कैनयन होटल के पीछे, थाना पंडित क्षेत्र के शक्तिनगर चंडी नगर, मोवा दलदल सिवनी में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की.
अपराधों को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान
इसके अलावा सभी थाने की टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्र में भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने और चाकूबाजी की घटना को रोकने के लिए रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
12 लोगों के खिलाफ की गई थी कार्रवाई
बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को समझाइश और नोटिस देकर छोड़ा था. ये लोग अड्डेबाजी करके रास्ते में आने-जाने वालों को परेशान कर रहे थे.
बढ़ रहे थे आपराधिक मामले
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से राजधानी में चाकूबाजी, मारपीट, लूटपाट सहित अन्य आपराधिक वारदातें तेजी से बढ़ रही थीं. जिसके बाद पुलिस की टीम संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर बनाए हुई है.