रायपुर : प्रदेशभर में आज यानी शनिवार को पोला का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम हाउस में भी पोला और तीजा का कार्यक्रम रखा गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किए गए हैं. 30 अगस्त को सुबह 9 से 10 बजे तक पोला का कार्यक्रम मनाया जाएगा और सुबह 11 से शाम 4 बजे तक तीजा महोत्सव मनाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ी परंपरा के हिसाब से सजा सीएम हाउस
कार्यक्रम के लिए सीएम हाउस को छत्तीसगढ़ की परंपरा और रीति-रिवाज के हिसाब से सजाया गया है. इस मौके पर नंदी-बैल की पूजा की जाएगी. वहीं शाम को तीजा महोत्सव के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान शहर की महिलाएं सीएम हाउस में करूभात खाने की रस्म पूरी करेंगी.
- छत्तीसगढ़ का पोला तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है.
- इस दिन बैल और गौवंशीय पशुओं का आभार व्यक्त करने की परंपरा है.
- छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है. उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
- घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदी-बैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं.
- घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं
- इस दिन बैलों की दौड़ का भी आयोजन कराया जाता है.