रायपुर/ जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के सांबा से पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों, ब्लॉक और जिला पंचायतों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को कुल 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है.
इन वर्गों में छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार: दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत जिला वर्ग में जिला पंचायत कबीरधाम को पुरस्कार मिला है. जबकि ब्लॉक वर्ग में पाटन और सूरजपुर को पुरस्कार मिला है. ग्राम पंचायत वर्ग में धमतरी के छिपली और हर्दीभाटा, कोरिया के चिरमी बालोद के पैरी को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके अलावा सूरजपुर जिले के बसदई, कबीरधाम के केजेदाह को भी ग्राम पंचायत वर्ग में पुरस्कार प्रदान किया गया है. चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवॉर्ड कटैगरी में रायपुर के आरंग के बनचरौद को अवॉर्ड हासिल हुआ है. ग्राम पंचायत डेवलेपमेंट प्लान अवॉर्ड कैटेगरी में दुर्ग जिले के जेवरा को अवॉर्ड प्राप्त हुआ है. जबकि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार के तहत रायपुर के तिल्दा ब्लॉक और सरोरो को सम्मानित किया गया है
पंचायती राज दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने गरियाबंद जनपद पंचायत को किया पुरस्कृत
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. इस कार्य का नतीजा है कि पंचायती राज दिवस पर छत्तीसगढ़ को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. राज्य में गौठानों को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. लघुवनोपज की खरीदी के साथ मूल्य संवर्धन का कार्य भी तेजी से हो रहा है. प्रदेश में मनरेगा( महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत कई विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिससे गांव में लोगों को रोजगार मिल रहा है.
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें: पीएम मोदी
पंचायती राज दिवस पर संबोधन के दौरान पीएम ने राज्य में केंद्र द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं के कारण राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. विकास की नई कहानी लिखी जा रही है