ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी से सीएम बघेल की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसे लेकर किए जा रहे उपायों पर आज समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण और स्थितियों के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा की. मीटिंग में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा हुई है.

cm bhupesh and pm modi conferencing on corona
कोरोना को लेकर बैठक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 1:36 PM IST

रायपुर: पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चिंतित है. वहीं इसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में पीएम की सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया, साथ ही वैक्सीन पर भी चर्चा हुई है.

बैठक को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से वैक्सीन की मांग प्राथमिकता से रहेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ को उन राज्यों में शामिल करने की मांग की, जहां सबसे पहले वैक्सीन पहुंचेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आर्थिक सहायता नहीं मिलने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई. सिंहदेव ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से सामग्री की मदद नहीं चाहिए, हमें आर्थिक मदद चाहिए. पहले बाजार में सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही थी, तो केंद्र सरकार की तरफ से भी सामान नहीं मिल रहा था, लेकिन अब बाजारों में सामग्री उपलब्ध हो गई है और कम दरों में भी ये उपलब्ध है. पहले 200 टेस्ट हुआ करते थे, लेकिन अब 30 हजार टेस्ट हो रहे हैं. सामग्रियों के भी दामों में गिरावट हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे समय पर आर्थिक मदद करनी चाहिए, जबकि महामारी की स्थिति है.

दो चरणों में चर्चा

पीएम मोदी दो चरणों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. पहले चरण में ज्यादा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा हो रही है. इस दौरान वैक्सीन को लेकर भी पीएम मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए पीएम अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे.

पढ़ें: आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

  • छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
  • वहीं 1 हजार 287 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है.
  • वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 25 हजार 497 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 746 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात, कोरोना के हालात को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना पर चर्चा

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात भी की थी. CM बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी. CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन को बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में विभाग ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

इन राज्यों में करोना का हाल

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयुर्विज्ञान तथा शल्य चिकित्सा स्नातक के छात्रों को आदेश दिया कि वह सामान्य अस्पतालों के साथ कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं दें. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के उपचार में डॉक्टरों की सहायता के लिए अब चौथे और पांचवें वर्ष के एमबीबीएस छात्रों और दंत चिकित्सकों को शामिल किया जा सकता है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि एनसीआर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा के हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले सभी घरेलू यात्रियों को उड़ान से पहले अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर रखना होगा और उन्हें महाराष्ट्र के हवाई अड्डे पर उतरने पर निरीक्षण टीमों को दिखाना होगा. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों के पास अगर जांच रिपार्ट नहीं होगी, तो उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीम भावना से कार्य हो रहा है.

रायपुर: पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चिंतित है. वहीं इसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में पीएम की सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया, साथ ही वैक्सीन पर भी चर्चा हुई है.

बैठक को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से वैक्सीन की मांग प्राथमिकता से रहेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ को उन राज्यों में शामिल करने की मांग की, जहां सबसे पहले वैक्सीन पहुंचेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आर्थिक सहायता नहीं मिलने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई. सिंहदेव ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से सामग्री की मदद नहीं चाहिए, हमें आर्थिक मदद चाहिए. पहले बाजार में सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही थी, तो केंद्र सरकार की तरफ से भी सामान नहीं मिल रहा था, लेकिन अब बाजारों में सामग्री उपलब्ध हो गई है और कम दरों में भी ये उपलब्ध है. पहले 200 टेस्ट हुआ करते थे, लेकिन अब 30 हजार टेस्ट हो रहे हैं. सामग्रियों के भी दामों में गिरावट हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे समय पर आर्थिक मदद करनी चाहिए, जबकि महामारी की स्थिति है.

दो चरणों में चर्चा

पीएम मोदी दो चरणों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. पहले चरण में ज्यादा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा हो रही है. इस दौरान वैक्सीन को लेकर भी पीएम मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए पीएम अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे.

पढ़ें: आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

  • छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
  • वहीं 1 हजार 287 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है.
  • वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 25 हजार 497 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 746 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात, कोरोना के हालात को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना पर चर्चा

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात भी की थी. CM बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी. CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन को बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में विभाग ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

इन राज्यों में करोना का हाल

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयुर्विज्ञान तथा शल्य चिकित्सा स्नातक के छात्रों को आदेश दिया कि वह सामान्य अस्पतालों के साथ कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में भी अपनी सेवाएं दें. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के उपचार में डॉक्टरों की सहायता के लिए अब चौथे और पांचवें वर्ष के एमबीबीएस छात्रों और दंत चिकित्सकों को शामिल किया जा सकता है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि एनसीआर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा के हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले सभी घरेलू यात्रियों को उड़ान से पहले अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर रखना होगा और उन्हें महाराष्ट्र के हवाई अड्डे पर उतरने पर निरीक्षण टीमों को दिखाना होगा. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों के पास अगर जांच रिपार्ट नहीं होगी, तो उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीम भावना से कार्य हो रहा है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.