रायपुर: पीएम मोदी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर आएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इस विजिट में पीएम रायपुर वासियों को मेमू (MEMU) ट्रेन सेवा की सौगात देंगे. यह मेमू ट्रेन रायपुर से नवा रायपुर के बीच चलेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस रेल सेवा का इंतजार बीते 8 साल से रायपुरवासियों को था.
मेमू ट्रेन संचालन से यात्रियों को होगा फायदा: पीएम मोदी रायपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से इस मेमू ट्रेन की सुविधा का शुभारंभ करेंगे. बताया जा रहा है कि यह मेमू ट्रेन मंदिर हसौद और केंद्री के लिए सबसे पहले चलेगी. अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन में प्लेटफॉर्म नहीं बन पाया है. इसलिए यह मंदिर हसौद और केंद्री के लिए पहले रवाना होगी. जब अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन में प्लेटफॉर्म बन जाएगा तब यहां मेमू ट्रेन का ठहराव होगा. इस सेवा के शुरू होने से मंत्रालय जाने वाले यात्रियों और नवा रायपुर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. इस रूट पर रेलवे पटरी बिछाने का काम किया जा चुका है. लेकिन एनआरडीए की तरफ से प्लेटफॉर्म बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है.
"नई मेमू ट्रेन रायपुर से केंद्री तक चलाई जाएगी. ट्रेन को चलाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. यात्रियों की सुविधाओं को लेकर इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी कर ली गई है. इस ट्रेन का स्टॉपेज मंदिर हसौद और केंद्री में दिया गया है" - विपिन वैष्णव, सीनियर डीसीएम रायपुर मंडल
कहां हो रहा अटल नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण: रेलवे की तरफ से बताया गया है कि मंदिरहसौदज से दो किलोमीटर की दूरी पर नवा रायपुर में अटल नगर रेलवे स्टेशन बन रहा है. रायपुर जंक्शन से पहले ट्रेन मंदिर हसौद जाएगी. फिर ट्रेन नवा रायपुर की तरफ जाएगी. इस तरह नवा रायपुर का पहला स्टेशन अटल नगर होगा. इस मेमू ट्रेन सेवा के लिए इसे बनाया जा रहा है. बाद में रेलवे अटल नगर को जंक्शन के तौर पर विकसित करेगी. आने वाले दिनों में नवा रायपुर का तेजी से विकास होना है. यहां सीएम निवास, राजभवन, मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय सहित कई मुख्यालय शिफ्ट किए जा रहे हैं. जिससे शहर की अधिकांश आबादी का मूवमेंट नवा रायपुर की तरफ होगा.