AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा एक दिन से विपक्ष कह रहा था कि 3 #FarmLaws असंवैधानिक हैं. मोदी सरकार को ऐसे कानून बनाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं था. ये कानून सिर्फ मोदी के अहंकार की तृप्ति के लिए बनाए गए थे. इन काले कानूनों के कारण 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
LIVE UPDATE: एक दूसरे को जलेबी खिलाकर जश्न मनाते किसान
14:07 November 19
कृषि कानून सिर्फ मोदी के अहंकार की तृप्ति के लिए बनाए गए थे: असदुद्दीन ओवैसी
13:34 November 19
कृषि कानून निरस्त नहीं होता तब तक जारी रहेगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत
बीकेयू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक कि संसद द्वारा कृषि कानून को निरस्त नहीं किया जाता और अन्य मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता है.
12:55 November 19
किसानों की परेशानी के लिए पीएम मोदी मांगनी चाहिए माफी: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने वापस लिए गए कृषि बिलों को लेकर कहा किसान जीते और मोदी का अहंकार हार गया. यह उन किसानों की जीत है. जो एक साल से अधिक समय से चीन-पाक समर्थक आतंकवादी कहे जाने का विरोध कर रहे थे. बीजेपी ने उन्हें क्या नहीं बुलाया? अंत में झुकना ही पड़ा. पीएम मोदी और बीजेपी को देश और किसानों से माफी मांगनी चाहिए
12:38 November 19
तीन कृषि कानून को निरस्त करना, महान किसान की हड़ताल की है जीत: पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि 3#FarmLaws को निरस्त करना महान किसान की हड़ताल की जीत है. भारतीय किसानों ने एक समतावादी दुनिया के लिए वर्ग संघर्ष के इतिहास में एक महान पृष्ठ लिखा है. कई चुनौतियों से पार पाने के लिए अथक संघर्ष करने वाले किसानों को बधाई.
11:54 November 19
एमएसपी गारंटी एक्ट बनाना होगा: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत संसद में कानून वापस लिए जाने तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी एक्ट बनाना होगा. यह किसानों की जीत है. मरने वाले 750 से अधिक किसानों और इस आंदोलन का हिस्सा बनने वाले आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं को इस जीत समर्पित है.
11:48 November 19
तीन कृषि कानून वापसी पर मुझे खुशी है: अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कृषि कानून वापस लेने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत रंग लाई है. देश के हालात को देखते हुए पीएम को 3 कृषि कानून वापस लेने पड़े. आज का फैसला यूपी चुनाव को देखते हुए लिया गया. चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं पीएम और बीजेपी. आप नहीं जानते कि उन्हें पश्चिम बंगाल जैसा झटका लग चुका है.
11:35 November 19
किसानों का बलिदान रंग लाया: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा किसानों का बलिदान रंग लाया है. 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था. फिर भी किसानों की एमएसपी पर कानून की मांग लंबित है. बसपा की मांग है कि संसद के आगामी सत्र में केंद्र इस संबंध में कानून लेकर आए. ताकि किसानों को भविष्य में परेशानी का सामना ना करना पड़े.
11:31 November 19
किसानों के साथ खड़ा है बीजद: CM नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुशी बताते हुए कहा कि देश और उसके किसानों के हित में, सभी 3 FarmLaws को निरस्त करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत है. आपके खेत और परिवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें आपका वापस स्वागत करने में खुशी होगी. बीजद किसानों के साथ खड़ा है.
11:21 November 19
मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद कहा कि मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं. उनके आंदोलन के परिणाम सामने आए. अगर ऐसा जल्दी किया जाता तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी. फिर भी, यह बड़ा है. शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण 3 कानूनों को वापस ले रही है.
11:03 November 19
तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें .
11:00 November 19
मैं इस कदम का करता हूं स्वागत: भानु प्रताप सिंह
भानुभानु के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मैं इस कदम का स्वागत करता हूं. 75 साल से किसान विरोधी नीतियों के चलते कर्ज के कारण किसानों की मौत हुई है. मैं पीएम मोदी से एक कृषि समिति बनाने और फसल की दरें तय करने का आग्रह करता हूं. आज की तरह घोषणा से किसानों का कर्ज एक दिन में माफ होना चाहिए.
10:48 November 19
10:47 November 19
किसानों की जीत कृषि कानून वापस लेना: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह किसानों की जीत है, जो इतने दिनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान 700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई. लगता है केंद्र दोषी है. लेकिन किसानों की मुश्किलों की जिम्मेदारी कौन लेगा? हम इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे
10:39 November 19
10:37 November 19
भारत सरकार ने अपनी गलती स्वीकार की: डिप्टी सीएम एसएस रंधावा
पंजाब के डिप्टी सीएम एसएस रंधावा ने कहा कि किसान 11 महीने से आंदोलन कर रहे थे. करीब 700 किसानों की मौत हुई. देर आए दुरुस्त आए. भारत सरकार ने अपनी गलती स्वीकार की और कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया. मैं इसका स्वागत करता हूं. पंजाब सरकार की तरह अपनों को खोने वाले 700 परिवारों की भी मदद करे सरकार:
10:35 November 19
'जलेबी' के साथ जश्न मनाते किसान
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद लोग गाजीपुर सीमा पर 'जलेबी' के साथ जश्न मनाते हैं.
10:27 November 19
10:26 November 19
"किसान जिंदाबाद" के नारे के साथ जश्न मना रहे किसान
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद किसान गाजीपुर सीमा पर "किसान जिंदाबाद" के नारे के साथ किसान जश्न मना रहे हैं.
10:11 November 19
प्रकास पर्व पर वापसी करें आंदोलनकारी: PM MODI
उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का कानूनों को समझाने का भरपूरा प्रयास किया गया, अनेक माध्यमों से. लेकिन वह समझ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि हमने किसानों की बातों और उनके तर्क को समझने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिन कानूनों पर ऐतराज था उनको समझने में सरकार ने भरपूर कोशिश की.
09:51 November 19
LIVE UPDATE
राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.
तीनों कृषि बिलों के वापस एलान के बाद पीएम मोदी ने आंदोलनकारी किसानों से आंदोलन को खत्म करने और घर वापस लौटने की अपील की है.
14:07 November 19
कृषि कानून सिर्फ मोदी के अहंकार की तृप्ति के लिए बनाए गए थे: असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा एक दिन से विपक्ष कह रहा था कि 3 #FarmLaws असंवैधानिक हैं. मोदी सरकार को ऐसे कानून बनाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं था. ये कानून सिर्फ मोदी के अहंकार की तृप्ति के लिए बनाए गए थे. इन काले कानूनों के कारण 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
13:34 November 19
कृषि कानून निरस्त नहीं होता तब तक जारी रहेगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत
बीकेयू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक कि संसद द्वारा कृषि कानून को निरस्त नहीं किया जाता और अन्य मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता है.
12:55 November 19
किसानों की परेशानी के लिए पीएम मोदी मांगनी चाहिए माफी: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने वापस लिए गए कृषि बिलों को लेकर कहा किसान जीते और मोदी का अहंकार हार गया. यह उन किसानों की जीत है. जो एक साल से अधिक समय से चीन-पाक समर्थक आतंकवादी कहे जाने का विरोध कर रहे थे. बीजेपी ने उन्हें क्या नहीं बुलाया? अंत में झुकना ही पड़ा. पीएम मोदी और बीजेपी को देश और किसानों से माफी मांगनी चाहिए
12:38 November 19
तीन कृषि कानून को निरस्त करना, महान किसान की हड़ताल की है जीत: पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि 3#FarmLaws को निरस्त करना महान किसान की हड़ताल की जीत है. भारतीय किसानों ने एक समतावादी दुनिया के लिए वर्ग संघर्ष के इतिहास में एक महान पृष्ठ लिखा है. कई चुनौतियों से पार पाने के लिए अथक संघर्ष करने वाले किसानों को बधाई.
11:54 November 19
एमएसपी गारंटी एक्ट बनाना होगा: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत संसद में कानून वापस लिए जाने तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी एक्ट बनाना होगा. यह किसानों की जीत है. मरने वाले 750 से अधिक किसानों और इस आंदोलन का हिस्सा बनने वाले आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं को इस जीत समर्पित है.
11:48 November 19
तीन कृषि कानून वापसी पर मुझे खुशी है: अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कृषि कानून वापस लेने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत रंग लाई है. देश के हालात को देखते हुए पीएम को 3 कृषि कानून वापस लेने पड़े. आज का फैसला यूपी चुनाव को देखते हुए लिया गया. चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं पीएम और बीजेपी. आप नहीं जानते कि उन्हें पश्चिम बंगाल जैसा झटका लग चुका है.
11:35 November 19
किसानों का बलिदान रंग लाया: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा किसानों का बलिदान रंग लाया है. 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था. फिर भी किसानों की एमएसपी पर कानून की मांग लंबित है. बसपा की मांग है कि संसद के आगामी सत्र में केंद्र इस संबंध में कानून लेकर आए. ताकि किसानों को भविष्य में परेशानी का सामना ना करना पड़े.
11:31 November 19
किसानों के साथ खड़ा है बीजद: CM नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुशी बताते हुए कहा कि देश और उसके किसानों के हित में, सभी 3 FarmLaws को निरस्त करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत है. आपके खेत और परिवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें आपका वापस स्वागत करने में खुशी होगी. बीजद किसानों के साथ खड़ा है.
11:21 November 19
मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद कहा कि मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं. उनके आंदोलन के परिणाम सामने आए. अगर ऐसा जल्दी किया जाता तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी. फिर भी, यह बड़ा है. शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण 3 कानूनों को वापस ले रही है.
11:03 November 19
तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें .
11:00 November 19
मैं इस कदम का करता हूं स्वागत: भानु प्रताप सिंह
भानुभानु के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मैं इस कदम का स्वागत करता हूं. 75 साल से किसान विरोधी नीतियों के चलते कर्ज के कारण किसानों की मौत हुई है. मैं पीएम मोदी से एक कृषि समिति बनाने और फसल की दरें तय करने का आग्रह करता हूं. आज की तरह घोषणा से किसानों का कर्ज एक दिन में माफ होना चाहिए.
10:48 November 19
10:47 November 19
किसानों की जीत कृषि कानून वापस लेना: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह किसानों की जीत है, जो इतने दिनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान 700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई. लगता है केंद्र दोषी है. लेकिन किसानों की मुश्किलों की जिम्मेदारी कौन लेगा? हम इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे
10:39 November 19
10:37 November 19
भारत सरकार ने अपनी गलती स्वीकार की: डिप्टी सीएम एसएस रंधावा
पंजाब के डिप्टी सीएम एसएस रंधावा ने कहा कि किसान 11 महीने से आंदोलन कर रहे थे. करीब 700 किसानों की मौत हुई. देर आए दुरुस्त आए. भारत सरकार ने अपनी गलती स्वीकार की और कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया. मैं इसका स्वागत करता हूं. पंजाब सरकार की तरह अपनों को खोने वाले 700 परिवारों की भी मदद करे सरकार:
10:35 November 19
'जलेबी' के साथ जश्न मनाते किसान
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद लोग गाजीपुर सीमा पर 'जलेबी' के साथ जश्न मनाते हैं.
10:27 November 19
10:26 November 19
"किसान जिंदाबाद" के नारे के साथ जश्न मना रहे किसान
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद किसान गाजीपुर सीमा पर "किसान जिंदाबाद" के नारे के साथ किसान जश्न मना रहे हैं.
10:11 November 19
प्रकास पर्व पर वापसी करें आंदोलनकारी: PM MODI
उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का कानूनों को समझाने का भरपूरा प्रयास किया गया, अनेक माध्यमों से. लेकिन वह समझ नहीं पाए. उन्होंने कहा कि हमने किसानों की बातों और उनके तर्क को समझने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिन कानूनों पर ऐतराज था उनको समझने में सरकार ने भरपूर कोशिश की.
09:51 November 19
LIVE UPDATE
राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.
तीनों कृषि बिलों के वापस एलान के बाद पीएम मोदी ने आंदोलनकारी किसानों से आंदोलन को खत्म करने और घर वापस लौटने की अपील की है.