रायपुर: जिले के सुभाष स्टोडियम में 27 जनवरी से इंटर स्टेट व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. जिसके लिए रायपुर के छेरीखेरी ग्राउंड में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है.
दमदार खिलाड़ियों से भरी है टीम
पहले भी छत्तीसगढ़ की टीम नेशनल लेवल में जाकर मैच खेल चुकी है. इस टीम में दो इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजदू हैं, जो पाकिस्तान और दुबई में मैच खेल चुके है. इनके जोश और मेहनत से उम्मीद है कि यह जरूर जीतेंगे.
पढ़ें- सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन: एजाज ढेबर
ये हैं टीम के सदस्य
- सुनील राव, कैप्टन
- पोषण ध्रुव , उप कप्तान
- कमल कंचोले,आल राउंडर
- किशन रावत,बल्लेबाज
- सुरेंद्र कुमार लोहार,बल्लेबाज
- सुमित कुमार पैकरा, ऑल राउंडर
- जीवन ध्रुव, गेंदबाज
- उत्तरा ध्रुव, गेंदबाज
- मुकेश कुमार, विकेट कीपर
- उमेश पटेल,ऑल राउंडर
- कौशल ठाकुर, बल्लेबाज
- अमर सिंह ,सुरेंद्र साहू, कमलेश नागवंशी, सदस्य व्हीलचेयर क्रिकेट टीम