ETV Bharat / state

जोरों पर व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी, खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना

27 और 28 जनवरी को होने वाले व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है. इस टीम में प्रदेश के कई इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल हैं.

Players preparing for wheelchair cricket tournament in Raipur
रायपुर में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी खिलाड़ी
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:37 PM IST

रायपुर: जिले के सुभाष स्टोडियम में 27 जनवरी से इंटर स्टेट व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. जिसके लिए रायपुर के छेरीखेरी ग्राउंड में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है.

व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी
मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच चल रहा यह संघर्ष इन दिव्यांगो का क्रिकेट के प्रति जुनून को बयां करता है. 27 और 28 को होने वाले व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है. इस टीम में प्रदेश के कई इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल हैं कुछ खिलाड़ी तो बेहद ही दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आए हैं.

दमदार खिलाड़ियों से भरी है टीम

पहले भी छत्तीसगढ़ की टीम नेशनल लेवल में जाकर मैच खेल चुकी है. इस टीम में दो इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजदू हैं, जो पाकिस्तान और दुबई में मैच खेल चुके है. इनके जोश और मेहनत से उम्मीद है कि यह जरूर जीतेंगे.

पढ़ें- सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन: एजाज ढेबर

ये हैं टीम के सदस्य

  • सुनील राव, कैप्टन
  • पोषण ध्रुव , उप कप्तान
  • कमल कंचोले,आल राउंडर
  • किशन रावत,बल्लेबाज
  • सुरेंद्र कुमार लोहार,बल्लेबाज
  • सुमित कुमार पैकरा, ऑल राउंडर
  • जीवन ध्रुव, गेंदबाज
  • उत्तरा ध्रुव, गेंदबाज
  • मुकेश कुमार, विकेट कीपर
  • उमेश पटेल,ऑल राउंडर
  • कौशल ठाकुर, बल्लेबाज
  • अमर सिंह ,सुरेंद्र साहू, कमलेश नागवंशी, सदस्य व्हीलचेयर क्रिकेट टीम

रायपुर: जिले के सुभाष स्टोडियम में 27 जनवरी से इंटर स्टेट व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. जिसके लिए रायपुर के छेरीखेरी ग्राउंड में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है.

व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी
मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच चल रहा यह संघर्ष इन दिव्यांगो का क्रिकेट के प्रति जुनून को बयां करता है. 27 और 28 को होने वाले व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है. इस टीम में प्रदेश के कई इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल हैं कुछ खिलाड़ी तो बेहद ही दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आए हैं.

दमदार खिलाड़ियों से भरी है टीम

पहले भी छत्तीसगढ़ की टीम नेशनल लेवल में जाकर मैच खेल चुकी है. इस टीम में दो इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजदू हैं, जो पाकिस्तान और दुबई में मैच खेल चुके है. इनके जोश और मेहनत से उम्मीद है कि यह जरूर जीतेंगे.

पढ़ें- सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन: एजाज ढेबर

ये हैं टीम के सदस्य

  • सुनील राव, कैप्टन
  • पोषण ध्रुव , उप कप्तान
  • कमल कंचोले,आल राउंडर
  • किशन रावत,बल्लेबाज
  • सुरेंद्र कुमार लोहार,बल्लेबाज
  • सुमित कुमार पैकरा, ऑल राउंडर
  • जीवन ध्रुव, गेंदबाज
  • उत्तरा ध्रुव, गेंदबाज
  • मुकेश कुमार, विकेट कीपर
  • उमेश पटेल,ऑल राउंडर
  • कौशल ठाकुर, बल्लेबाज
  • अमर सिंह ,सुरेंद्र साहू, कमलेश नागवंशी, सदस्य व्हीलचेयर क्रिकेट टीम
Intro:विओ

क्रिकेट को लेकर भारत में किस तरह का रोमांच होता है यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन हम आज आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं क्यों इस खेल को हमारे देश धर्म तक कहा जाता है और जिसके खिलाड़ी को फैन्स भगवान की तरह पूजते है।।।

विजुअल




Body:मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच चल रहा यह संघर्ष इन दिव्यांगो का क्रिकेट के प्रति जुनून को बयां करता है....

विजुअल

यह नजारा है रायपुर के छेरीखेरी ग्राउंड का जहा छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम प्रैक्टिस कर रही है इस टीम में प्रदेश के कई इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल हैं कुछ खिलाड़ी तो बेहद ही दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आए हैं।

बाईट





Conclusion:विओ

27 और 28 जनवरी को रायपुर के सुभाष स्टेडियम में महाराष्ट्र दिल्ली और छत्तीसगढ़ इंटर स्टेट व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित है , पहले भी छत्तीसगढ़ की टीम नेशनल लेवल में जाकर मैच खेल चुकी है । इस टीम में दो इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजदू है जो पाकिस्तान और दुबई में मैच खेल चुके है।।इनके जोश और मेहनत से उम्मीद है यह मैदान फतेह जरूर करेंगे वैसे हम कह सकते हैं मैदान में नतीजा जो भी हो उन्होंने अपने हौसलों से जिंदगी की जंग जरूर जीत ली है।।


ये है टीम के सदस्य

सुनील राव कैप्टन छेरीखेरी इंटरनेशनल खिलाड़ी
पोषण ध्रुव वाइस कैप्टन आरंग इंटरनेशनल खिलाड़ी
कमल कंचोले आल राउंडर बिलासपुर
किशन रावत बैट्समैन बिलासपुर
सुरेंद्र कुमार लोहार बैट्समैन मक्खनपुर बेमेतरा
सुमित कुमार पैकरा ऑल राउंडर बिलासपुर
जीवन ध्रुव स्पिन बॉलर बिल्हा बिलासपुर
उत्तरा ध्रुव फास्ट बॉलर बिल्हा बिलासपुर
मुकेश कुमार विकेट कीपर छेरीखेरी
उमेश पटेल ऑल राउंडर बलोदा बाजार
कौशल ठाकुर बैट्समैन पिथौरा ,महासमुंद
अमर सिंह ,सुरेंद्र साहू, कमलेश नागवंशी टीम के सदस्य है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.