रायपुर: जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 नवंबर से 28 नवंबर तक रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में कैंप का आयोजन किया गया है.
पढ़ें- पुख्ता राष्ट्रीय खुदरा नीति से 30 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन होगा: सीआईआई
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक जीके ऑटोव्हील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर ने टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑफिस और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 19 पदों पर भर्ती निकाली है. न्यूनतम आईटीआई ऑटोमोबाइल ट्रेड, स्नातक, बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा में उत्तरी अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इसमें वेतनमान 7 हजार से 11 हजार रुपए प्रति माह की दर पर दिया जाना है.
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदक shortural.at/vBFK4 के माध्यम से अपनी शैक्षणिक और तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरण दे सकते हैं. योग्य आवेदकों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क किया जा सकता है.
2024 तक 30 लाख रोजगार की संभावना
भारतीय उद्योग परिसंघ इंडिया खुदरा समिति के चेयरमैन शास्वत गोयनका ने कहा कि 2024 तक 30 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन संभव है. सरकार पुख्ता खुदरा नीति का क्रियान्वयन कर क्षेत्र की वृद्धि को आगे बढ़ा सकती है. इससे 2024 तक 30 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकता है. इसके अलावा संबद्ध क्षेत्रों में रोजगार के अप्रत्यक्ष अवसर भी पैदा किए जा सकते हैं.