रायपुर : शहर में लंबे समय से बाजारों में शौचालय की समस्याएं बनी हुई है. ऐसे में बाजारों में पहुंचने वाली महिलाओं की समस्या का समाधान होने जा रहा है. नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड भीड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण करेगी. ETV भारत ने भीड़ वाले इलाकों में शौचालय नहीं होने पर महिलाओं को हो रही समस्याओं को दिखाया था. अब जल्द ही महिलाओं पिंक टॉयलेट की सौगात मिलेगी. पिंक टॉयलेट में बेबी फीडिंग रूम, प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष चार टॉयलेट कक्ष की व्यवस्था के साथ गीजर, इंसिनेटर, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगी होगी.
छोटे बच्चों के साथ प्रसाधन कक्ष का उपयोग कर रही महिलाएं अपने बच्चों का भी ध्यान दे सकें इसके लिए स्मार्ट एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. प्रतीक्षारत महिलाओं के लिए न्यूज पेपर-मैगजीन भी उपलब्ध कराई जाएगी. पिंक टॉयलेट के लिए शहर में पांच जगहों को चिन्हित किया गया है. पिंक टॉयलेट को लेकर हमने महिलाओं से बातचीत की तो महिलाओं ने वहां के लंबे समय से बाजारों में और सार्वजनिक स्थानों में टॉयलेट नहीं होने के चलते समस्याएं होने का जिक्र किया था. अब टॉयलेट का निर्माण होने से यह समस्या दूर हो जाएगी. यह अच्छा कदम नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से उठाया गया है.
पढ़ें : अब महिलाओं को नहीं होना होगा परेशान, राजधानी में बनेंगे 'पिंक टॉयलेट', जानिए खासियत
महिलाओं की सुरक्षा अहम
शहर के सबसे भीड़ भाड़ और बाजार वाले इलाकों में पिंक टॉयलेट बनवाया जाएगा. इसमें पंडरी कपड़ा मार्केट, शास्त्री बाजार, जवाहर बाजार कलेक्ट्रेट परिसर बूढ़ा तालाब तेलीबांधा तालाब के पास जगह चिन्हित की गई है, जहां सर्व सुविधा युक्त पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर से बताया कि बाजारों में जब महिलाएं जाती थी तो उन्हें टॉयलेट की समस्या आती थी, महिलाएं सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल भी करती थी तो उन्हें सुरक्षा को लेकर डर रहता है कि वह जगह सुरक्षित है या नहीं.
'10 से 15 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी'
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इन सारी चीजों को देखते हुए पिंक टॉयलेट बनवाने जा रहे हैं, जो सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगा और यहां काम करने वाले सभी वर्कर गार्ड महिलाएं ही होंगी. इस तरह बड़ी होटलों में टॉयलेट में सारी सुविधाएं होती हैं, वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जाएगा. महापौर ने बताया कि आने वाले 10 से 15 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 8 जनवरी को यह शहर की महिलाओं के लिए समर्पित होगा.