ETV Bharat / state

रायपुर: शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का हुआ आयोजन - Swami Vivekananda Jayanti

राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी की ओर से युवा दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन सीआईएटी स्कूल चंदखुरी के ग्राउंड में किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शिविर का उद्घाटन किया.

Physical efficiency upgradation camp organized
शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:29 AM IST

रायपुर: राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी ने स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को पुलिस और अन्य बलों में भर्ती के दृष्टिकोण से 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन किया है. आयोजन सीआईएटी स्कूल चंदखुरी के ग्राउंड में किया जा रहा है. इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने किया.

इस मौके पर अकादमी के निदेशक जीपी सिंह, उप निदेशक डॉ संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और आसपास के गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए. शिविर में आसपास के 27 गांवों से कुल 89 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. जिन्हें अकादमी के विशेष प्रशिक्षक दल और एनआईएस के कोच सुदर्शन सिंह, गणेश लेकाम दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक की तकनीकी ज्ञान से अवगत कराकर शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

पढ़ें: आज छत्तीसगढ़ आएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

युवाओं को किया गया प्रोत्साहित

युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के शारीरिक दक्षता के लिए आयोजित उन्नयन शिविर की पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सराहना की है. पुलिस महानिदेशक ने प्रतिभागियों को इस शिविर का लाभ लेकर पूर्ण मनोयोग और क्षमता से प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया. शासन की ओर प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता से पुलिस का नया स्वरूप तैयार होने की बात कही है. प्रतिभागियों को अवस्थी ने आने वाले समय में प्राप्त होने वाले अवसरों में आरक्षक और उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कमरतोड़ मेहनत करने और लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रूकने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया है.

पुलिस भर्ती प्रक्रिया की दी गई जानकारी

पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि ट्रांसफर रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) के जरिए नवीन भर्तियां विभाग में हो रही है. बॉडी और बॉडी मशल्स एक्टिवेट करने के लिए प्रतिभागियों को कोच से मार्गदर्शन प्राप्त कर खान-पान का स्तर अच्छा रखने के लिए भी कहा गया है. अकादमी के उप निदेशक डॉ संजीव शुक्ला ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में इस प्रकार के शिविर के अलावा स्थानीय ग्रामीण युवाओं के लिये पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट और कैरियर ओरियेंटेड प्रोग्राम लगातार चलाए जाने की बात कही है.

रायपुर: राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी ने स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को पुलिस और अन्य बलों में भर्ती के दृष्टिकोण से 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन किया है. आयोजन सीआईएटी स्कूल चंदखुरी के ग्राउंड में किया जा रहा है. इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने किया.

इस मौके पर अकादमी के निदेशक जीपी सिंह, उप निदेशक डॉ संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और आसपास के गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए. शिविर में आसपास के 27 गांवों से कुल 89 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. जिन्हें अकादमी के विशेष प्रशिक्षक दल और एनआईएस के कोच सुदर्शन सिंह, गणेश लेकाम दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक की तकनीकी ज्ञान से अवगत कराकर शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

पढ़ें: आज छत्तीसगढ़ आएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

युवाओं को किया गया प्रोत्साहित

युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के शारीरिक दक्षता के लिए आयोजित उन्नयन शिविर की पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सराहना की है. पुलिस महानिदेशक ने प्रतिभागियों को इस शिविर का लाभ लेकर पूर्ण मनोयोग और क्षमता से प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया. शासन की ओर प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता से पुलिस का नया स्वरूप तैयार होने की बात कही है. प्रतिभागियों को अवस्थी ने आने वाले समय में प्राप्त होने वाले अवसरों में आरक्षक और उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कमरतोड़ मेहनत करने और लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रूकने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया है.

पुलिस भर्ती प्रक्रिया की दी गई जानकारी

पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि ट्रांसफर रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) के जरिए नवीन भर्तियां विभाग में हो रही है. बॉडी और बॉडी मशल्स एक्टिवेट करने के लिए प्रतिभागियों को कोच से मार्गदर्शन प्राप्त कर खान-पान का स्तर अच्छा रखने के लिए भी कहा गया है. अकादमी के उप निदेशक डॉ संजीव शुक्ला ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में इस प्रकार के शिविर के अलावा स्थानीय ग्रामीण युवाओं के लिये पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट और कैरियर ओरियेंटेड प्रोग्राम लगातार चलाए जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.