रायपुर: लॉकडाउन के दौरान अनाधिकृत लोगों को पेट्रोल और डीजल देने पर खाद्य विभाग ने शहर के दो पेट्रोल पंप सील कर दिए हैं. ये दोनों पेट्रोल पंप रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर स्थित है. रायपुर में लॉकडाउन के दौरान केवल कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे लोगों को, मीडिया कर्मियों को और ई-पास धारकों को ही पेट्रोल और डीजल दिए जाने का आदेश प्रशासन ने दिया था.
नियम के उल्लंघन पर पंप सील
दोनों पेट्रोल पंप में अनाधिकृत लोगों को पेट्रोल और डीजल देने पर सील कर दिया गया है. शहर के बाहरी इलाकों में स्थित पेट्रोल पंप में आम लोगों को पेट्रोल डीजल दिए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग की टीम ने रिंग रोड स्थित प्रांजल पेट्रोल पंप और सपना फ्यूल्स की जांच की. जिसमें पता चला कि दोनों पेट्रोल पंप में आम लोगों को पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है.
कोरबा में बिना डॉक्टर पर्ची के दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील
बिना ID प्रूफ के दे रहे पेट्रोल
सील किए गए दोनों पेट्रोल पंप में पेट्रोल या डीजल देने से पहले कर्मचारी किसी से ID भी नहीं मांग रहे हैं. बिना किसी ID प्रूफ के लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान पैट्रोल पंप के खिलाफ ये पहली कार्रवाई है. इस कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अनाधिकृत लोगों को पेट्रोल और डीजल न दें.
बढ़ाया गया है लॉकडाउन
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है. स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया भी गया है. रायपुर में भी 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. जो 5 मई तक लागू रहेगा. इसे लेकर प्रशासने गाइडलाइन भी जारी की है.