रायपुर: आज राज्य में पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा होनी है. प्रदेश भर में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए ये परीक्षा ली जा रही है. पहले ये परीक्षा 2 मई को होने वाली थी, लेकिन सर्वर में खराबी की वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. इस बार फोटो युक्त आईडी के साथ ही परीक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है.
कुल 18947 परीक्षार्थी
पीईटी परीक्षा में प्रदेश में 60 परीक्षा केंद्र है, वहीं कुल 18947 परीक्षार्थी हैं. अकेले रायपुर में 9 परीक्षा केंद्र हैं, जहां 3247 परीक्षार्थी हैं. वहीं पीपीएचटी परीक्षा के लिए प्रदेश में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 18537 परीक्षार्थी हैं. रायपुर में 6 केंद्र हैं, जबकि 2637 परीक्षार्थी है. परीक्षा दो पाली में होगी.
प्रवेशपत्र नहीं निकलने की वजह से हुई थी रद्द
इसके पहले 2 मई को होनी वाली परीक्षा को व्यापमं ने प्रवेशपत्र नहीं निकलने की वजह से रद्द कर दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया था.