रायपुर: राजधानी रायपुर (Raipur) के सर्किट हाउस (Circuit house) में आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) पेसा कानून (PESA ACT)की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते वक्त उन्होंने कहा कि पेसा कानून को अंतिम रूप देकर कैबिनेट (Cabinet) में भेजा जाएगा. सीएम भी इस पर विचार करेंगे. हो सकता है अन्य विभाग भी इस पर चर्चा करे. उसके बाद ही कैबिनेट में सर्वसम्मति से इस कानून को मंजूरी दी जाएगी. वहीं, दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह एक सौजन्य मुलाकात थी. इसके बारे में कुछ कहने के लिए नहीं है.
पेसा कानून को लेकर कही ये बात
इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) ने कहा कि इसके बारे में अभी कुछ कहने को नहीं है. अभी आया हूं पेसा नियम जो बनने हैं छत्तीसगढ़ में, उसके संदर्भ में हम अंतिम राय ले रहे हैं. विभागों के पास भी भेज दिया है. ग्रामीण स्तर के जो स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) है. पहले भी बैठक हो चुकी है. आज जो विधायक (MLA) और सांसद (Member of parliament) आ चुके हैं. उनसे चर्चा होनी है.
पिछले दो सालों में नक्सलियों ने टेक दिए अपने घुटने, जवानों ने किया लाल आतंक का कद छोटा
22 को कैबिनेट बैठक
दरअसल, यह सारी जानकारियां अंत में कैबिनेट में रखने के पहले मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे. उनके तरफ से कोई बात होगी तो उसको भी नोट में इंक्लूड करके कैबिनेट में प्रस्तुत करेंगे. 22 तारीख को कैबिनेट की बैठक होनी है. उस समय इसे लाना संभव नहीं है. अभी तो सभी विभागों के पास गया है. विभागों की राय मुझे नहीं लगता 15 दिन के पहले आना संभव है और मुझे लगता है कि विभागों की राय आने के बाद ही मुख्यमंत्री जी के समक्ष इसे रखेंगे .मुख्यमंत्री के भी जो सुझाव होंगे वो भी विभागों से चर्चा करना चाहेंगे फिर अंतिम स्वरूप जो लेगा वो फिर उसको कैबिनेट में रखेंगे.
कंगना के बयान पर कही ये बातें
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के गांधी जी (Gandhiji) को लेकर पिछले दिनों के दिए बयान पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के मुंह लगना ही राष्ट्र के स्तर को गिराना है. मैं नहीं समझता कि ऐसे लोगों की बात को जरा भी अहमियत मिलनी चाहिए.