ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी, ये हैं नियम - छत्तीसगढ़ क्वॉरेंटाइन नियम

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. जो क्वॉरेटाइन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

labour
दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्तियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 3:28 PM IST

रायपुर: दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य है. राजधानी में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जा रही है. वहीं सरकार ने क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी

बता दें, 12 मई से दूसरे राज्यों से मजदूरों को ट्रेनों के माध्यम से अपने-अपने राज्य भेजा जा रहा है, जिसके बाद सभी मजदूरों को सरकार द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जा रहा है. वहीं ट्रेनों के माध्यम से यात्री सेवा शुरू होने के बाद दूसरे राज्य से आ रहे यात्रियों को पेड क्वॉरेंटाइन, क्वॉरेंटाइन सेंटर में या होम क्वॉरेंटाइन में रहने का विकल्प दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर यात्रियों ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने का फैसला लिया है. वहीं 25 मई से प्रदेश में फ्लाइट चलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. रोजाना 350 के करीब यात्री रायपुर आ रहे हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जा रही है. सभी को सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि वह सरकार के बनाए गए क्वॉरेंटाइन नियमों का निर्वहन करें. राजधानी में अभी कुल 3 हजार लोग क्वॉरेंटाइन पर हैं.

पढ़ें:LIVE: गौरेला में होगा अजीत जोगी का अंतिम संस्कार

स्थानीय निवासी का कहना है कि लगातार लोक क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सद्दू के बीएस यूपी कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था, जिसके बाद से पूरे एरिया को ब्लॉक कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इलाके से लगे हुए इरानी कॉलोनी अर्जुन वेली सोसाइटी में लोग इंटर स्टेट आ रहे हैं और सरकार द्वारा उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया है कि बहुत से लोग हैं जो कि क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, जिसके बाद सोसायटी द्वारा 104 और 112 पर कॉल लगाकर उनको सूचना दी गई, बावजूद इसके 104 और 112 से उन्हें रिस्पांस नहीं मिला और ना ही कोई व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की जांच करने आया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख


होम क्वॉरेंटाइन के नियम

  • जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य से ट्रेन या प्लेन के माध्यम से राज्यों में आ रहा है उनके लिए होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य है.

  • पुलिस द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के दरवाजे पर होम क्वॉरेंटाइन का स्टिकर लगाया जा रहा है, साथ ही लोगों को घर में रहने की और 14 दिन घर से नहीं निकलने की नसीहत भी दी जा रही है.

  • जो लोग बाहर से आए हैं उनको होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. उनके लिए घर में अलग से रूम में रहने की बात कही गयी है. साथ ही हर वक्त मास्क पहनने और अलग से खाने-पीने की व्यवस्था घर वाले ही कर रहे हैं.

  • दूसरे राज्यों से आने वाले होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों की अगर तबीयत खराब होती है, तो तत्काल सूचना वह पुलिस और हॉस्पिटल में करेंगे.

  • पुलिस लगातार होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की घर जाकर जांच करती रहेगी कि वह घर में रहे और घर से बाहर ना निकले.

    वहीं एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि रायपुर शहर में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और लगातार एरिया की पुलिस द्वारा यह ध्यान रखा जा रहा है कि लोग होम क्वॉरेंटाइन में ही रहे. वहीं जिनके द्वारा क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य है. राजधानी में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जा रही है. वहीं सरकार ने क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी

बता दें, 12 मई से दूसरे राज्यों से मजदूरों को ट्रेनों के माध्यम से अपने-अपने राज्य भेजा जा रहा है, जिसके बाद सभी मजदूरों को सरकार द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जा रहा है. वहीं ट्रेनों के माध्यम से यात्री सेवा शुरू होने के बाद दूसरे राज्य से आ रहे यात्रियों को पेड क्वॉरेंटाइन, क्वॉरेंटाइन सेंटर में या होम क्वॉरेंटाइन में रहने का विकल्प दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर यात्रियों ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने का फैसला लिया है. वहीं 25 मई से प्रदेश में फ्लाइट चलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. रोजाना 350 के करीब यात्री रायपुर आ रहे हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जा रही है. सभी को सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि वह सरकार के बनाए गए क्वॉरेंटाइन नियमों का निर्वहन करें. राजधानी में अभी कुल 3 हजार लोग क्वॉरेंटाइन पर हैं.

पढ़ें:LIVE: गौरेला में होगा अजीत जोगी का अंतिम संस्कार

स्थानीय निवासी का कहना है कि लगातार लोक क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सद्दू के बीएस यूपी कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था, जिसके बाद से पूरे एरिया को ब्लॉक कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इलाके से लगे हुए इरानी कॉलोनी अर्जुन वेली सोसाइटी में लोग इंटर स्टेट आ रहे हैं और सरकार द्वारा उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया है कि बहुत से लोग हैं जो कि क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, जिसके बाद सोसायटी द्वारा 104 और 112 पर कॉल लगाकर उनको सूचना दी गई, बावजूद इसके 104 और 112 से उन्हें रिस्पांस नहीं मिला और ना ही कोई व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की जांच करने आया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया दुख


होम क्वॉरेंटाइन के नियम

  • जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य से ट्रेन या प्लेन के माध्यम से राज्यों में आ रहा है उनके लिए होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य है.

  • पुलिस द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के दरवाजे पर होम क्वॉरेंटाइन का स्टिकर लगाया जा रहा है, साथ ही लोगों को घर में रहने की और 14 दिन घर से नहीं निकलने की नसीहत भी दी जा रही है.

  • जो लोग बाहर से आए हैं उनको होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. उनके लिए घर में अलग से रूम में रहने की बात कही गयी है. साथ ही हर वक्त मास्क पहनने और अलग से खाने-पीने की व्यवस्था घर वाले ही कर रहे हैं.

  • दूसरे राज्यों से आने वाले होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों की अगर तबीयत खराब होती है, तो तत्काल सूचना वह पुलिस और हॉस्पिटल में करेंगे.

  • पुलिस लगातार होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की घर जाकर जांच करती रहेगी कि वह घर में रहे और घर से बाहर ना निकले.

    वहीं एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि रायपुर शहर में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और लगातार एरिया की पुलिस द्वारा यह ध्यान रखा जा रहा है कि लोग होम क्वॉरेंटाइन में ही रहे. वहीं जिनके द्वारा क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Jun 1, 2020, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.