ETV Bharat / state

रायपुर: सीएम के निर्देश पर 103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति, विभाग ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 12:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने नए धान खरीदी केंद्रों खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि ज्यादा संख्या में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाएगी.

permission-to-open-103-new-paddy-procurement-centers-on-instructions-of-cm-bhupesh-baghel
103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग के संयुक्त सचिव जीएस सिकरवार ने जारी आदेश में 103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दी है. इस पत्र में कहा गया है कि 'खरीफ विपणन साल 2020-21 और आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों की सुविधा के लिए नए धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति दी जाती है.'

नए धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को नहीं होगी परेशानी

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पिछले साल समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बनाए केंद्रों के अतिरिक्त और केंद्रों की जरूरत किसानों को महसूस हो रही थी. उन्होंने इस संबंध में शासन और प्रशासन को अवगत कराया था. इस बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि ज्यादा संख्या में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाएगी.

पढ़ें- धमतरी में 1 लाख से ज्यादा किसान बेचेंगे धान, कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों की ली बैठक

दिसंबर से होगी धान खरीदी

इस साल दिसंबर से छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू करने वाली है. इस साल कोरोना संकट के कारण धान उपार्जन नवंबर की बजाए दिसंबर में किया जा रहा है. खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि इस साल धान की बंपर आवक होने वाली है, इसके अनुसार सरकार ने तैयारी कर रखी है. साल 2020-21 में लगभग 2 लाख 45 हजार नए पंजीयन कराए हैं. लगभग 21 लाख 47 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था कराई जाए, जिससे किसानों को बिल्कुल भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग के संयुक्त सचिव जीएस सिकरवार ने जारी आदेश में 103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दी है. इस पत्र में कहा गया है कि 'खरीफ विपणन साल 2020-21 और आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों की सुविधा के लिए नए धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति दी जाती है.'

नए धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को नहीं होगी परेशानी

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पिछले साल समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बनाए केंद्रों के अतिरिक्त और केंद्रों की जरूरत किसानों को महसूस हो रही थी. उन्होंने इस संबंध में शासन और प्रशासन को अवगत कराया था. इस बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि ज्यादा संख्या में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाएगी.

पढ़ें- धमतरी में 1 लाख से ज्यादा किसान बेचेंगे धान, कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों की ली बैठक

दिसंबर से होगी धान खरीदी

इस साल दिसंबर से छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू करने वाली है. इस साल कोरोना संकट के कारण धान उपार्जन नवंबर की बजाए दिसंबर में किया जा रहा है. खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि इस साल धान की बंपर आवक होने वाली है, इसके अनुसार सरकार ने तैयारी कर रखी है. साल 2020-21 में लगभग 2 लाख 45 हजार नए पंजीयन कराए हैं. लगभग 21 लाख 47 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था कराई जाए, जिससे किसानों को बिल्कुल भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Nov 20, 2020, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.