रायपुर: देश में 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 21 जून को रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 84.07 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सबसे ज्यादा टीके मध्य प्रदेश में लगे. एमपी में अभियान के पहले दिन 16 लाख 95 हजार वैक्सीन लगाई गई. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि एमपी में जो लोग योग करने आए थे, उनको टीका लगा दिया गया. छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि मध्य प्रदेश में संभवत: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) का लाभ लेकर योग करने के लिए आए लोगों को वैक्सीनेट करा दिया गया. ये ऑप्शनल है, इसलिए हम लोगों ने ऐसा कदम नहीं उठाया. वैक्सीनेशन के बाद कई बातों का ध्यान रखा जाता है, इसलिए हम लोगों ने ऐसा नहीं किया.
छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वैक्सीन: सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि नई वैक्सीनेशन ड्राइव में राज्य में पहले से ज्यादा टीकाकरण हुआ है. हमारा टारगेट औसतन कम से कम दो लाख टीकाकरण का है. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पर्याप्त वैक्सीन है.
संबित पात्रा के आरोप पर किया पलटवार
संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में टीके को लेकर भ्रम फैलाया गया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि थाली बजाकर और बत्ती जलाकर कोरोना भगाने की अपरिपक्व बातें प्रधानमंत्री ने रखी. ऐसी बातों से स्थिति की गंभीरता को कम किया गया. इन बातों से विपरीत प्रभाव पड़ा है. गलती यहां से हुई है. कांग्रेस शासित प्रदेशों में वैक्सीनेशन दर ज्यादा रही है. छत्तीसगढ़ आगे रहा है. संबित पात्रा भ्रम फैलाने की एक और कोशिश कर रहे हैं. जैसे वैक्सीन वेस्टेज का डाटा जारी कर किया गया था.
आगे और भी वैरियंट आएंगे: सिंहदेव
डेल्टा वैरियंट को लेकर प्रदेश में कैसी तैयारियां हैं ? इस सवाल पर हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि वैरियंट का तब तक पता नहीं चलता, जब तक जीनोम सिक्वेंसिंग न हो. उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरियंट पहले भारत में मौजूद था. अब इसे नया नाम दिया गया है. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कई वैरियंट आएंगे, क्योंकि वायरस का म्यूटेशन लगातार होता रहता है. सतर्क रहना है और देखना होगा कि वैक्सीन इस पर असर करेगी कि नहीं.