बिलासपुर: बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. एक हफ्ते के भीतर सैकड़ों लोगों के कोरोना की जद में आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. यह लोगों की लापरवाही और कोरोना गाइडलाइन के नियमों के उलंघन का नतीजा है. बिलासपुर में 48 घंटे के भीतर दोगुने रफ्तार से मरीज बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले एक साथ 152 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं दिखी प्रशासन की सख्ती
पर्यटन स्थल और बाजारों में लोगों की भीड़ और लापरवाही देखी जा सकती है. शहर के लगभग सभी दुकानों में पहुंच रहें लोग और दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते भी दिख रहे हैं. लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि प्रशासन लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने अपील कर रहा है. अगर स्थितियां बेकाबू हुई तो प्रशासन लॉकडाउन करने की भी तैयारी कर सकता है.
कोरोना से लोग बेपरवाह
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शहर के लोग भी बेपरवाह हो चुके हैं. जहां पिछले 2 सालों में लोगों ने अपने परिवार को इस बीमारी से खो दिया है. बावजूद इसके लोग भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन आने वाले दिनों में लॉकडाउन का आदेश दे सकती है. पूरा देश कोरोना की तीसरी लहर से रोकथाम के लिए जुटा हुआ है.
बिलासपुर के लापरवाह लोग तीसरी लहर को खुला निमंत्रण दे रहे हैं. लोगों को जरूरत है कि वैक्सीन की दोनों डोज और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. ताकि आने वाले कोरोना के किसी भी खतरे से बच सके और इस वैश्विक महामारी को मात दे सकें.