रायपुर: देश में अनलॉक करने के बाद कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इससे बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अनलॉक के बाद सरकार ने कुछ नियम और शर्तों के साथ व्यवसायिक परिसरों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसके कारण सुबह से रात 9 बजे तक दुकानें खुली रहती हैं. दुकान खुलने की वजह से लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है, जिससे की कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
वहीं रायपुर के लाखे नगर से महादेवघाट जाने वाले रोड पर अश्वनी नगर में कुछ दिन पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही उस मकन को भी बांस बल्ली लगाकर सील किया गया है, क्योंकि मकान सड़क से सटा है. इससे वहां वन वे हो गया है. रोड़ वन वे होने से बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के कारण आए दिन वहां लगातार जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है.
रायपुर: हैंड सैनिटाइजर के बुरे प्रभाव पर ETV भारत ने स्किन स्पेशलिस्ट से की खास बातचीत
एक्टिव मरीजों की संख्या 806
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 74 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2419 है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 806 है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 74 कोरोना मरीज हुए ठीक, अब 806 एक्टिव केस
कोरोना के मरीज दिन-ब-दिन बढ़ रहे
इन सबको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए ही निकल पड़ते हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाते हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.