रायपुर : राजधानी में CAB (नागरिकता संशोधन विधेयक) के विरोध में लोगों ने आक्रोश रैली निकाली. इस रैली में लगभग 200 लोग शामिल थे. बिल के पास होने के बाद से पूरे देश में इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
भगत सिंह चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक ये आक्रोश रैली निकाली गई. लोगों का कहना है कि देश बीजेपी के फैसले से नहीं चलेगा, संविधान से चलेगा. एनआरसी से देश को बांटने की कोशिश की जा रही है.