रायपुर: बीती रात लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. रायपुर की जीवनदायिनी खारुन नदी का जलस्तर भी लगातार बारिश होने के चलते बढ़ गया है. इस बीच सावन की शुरुआत होने के कारण मंदिरों में दर्शन करने श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही खारुन का जल स्तर बढ़ने के बाद से लोग फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने नदी के करीब जा रहे हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है.
खारुन किनारे सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग सुरक्षा बल तैनात नहींमहादेव घाट जो खारुन नदी के पास स्थित है. बारिश में वह खासा आकर्षण का केंद्र है. एक ओर जहां भोले के भक्त मंदिर में पहुंच रहे हैं तो वहीं नदी के उफान का नजारा देखने भी लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लेकिन पुलिस- प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते लोग नदी के बेहद करीब जाकर सेल्फी और फोटो खींच रहे है. इससे पहले भी कई बार नदी किनारे सेल्फी लेने और फोटो खींचने के दौरान कई हादसे हो चुके है.खारुन किनारे सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग हर साल खारुन नदी में डूबने से 3-4 लोगों की मौतपिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो हर साल खारुन नदी में 3 से 4 लोगों की डूबने से मौत होती है. ऐसे में प्रशासन को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात करने चाहिए. ताकि किसी प्रकार से जनहानि ना हो और लोग नदी के इतने करीब ना जा पाएं.
खारुन किनारे सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग कब-कब हुआ है हादसाअगस्त 2019 में दो युवकों की खारुन नदी में डूबने से मौतनवंबर 2018 में अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने से 1 शख्स की मौतनवंबर 2017 में पिकनिक मनाने गए 4 युवकों की खारुन नदी में डूबने से मौतसितंबर 2017 में गणपति विसर्जन के दौरान खारुन नदी में डूबने से 1 युवक की मौत