रायपुर: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से बिलासपुर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक बिल्हा का रहने वाला है. वायरस नया है या पुराना इसकी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन ने बाकी लोगों की लिस्ट मांगी है. जिला प्रशासन ने 11 लोगों की सूची सौंपी है. इन सभी को आइसोलेट किया जाएगा.
दुर्ग में भी तीन व्यक्ति एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. सभी के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है. इन सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद नए स्ट्रेन की जांच की जाएगी. तीनों को झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निगरानी के लिए रखा गया है. जिले में ब्रिटेन से लौटे 34 लोगों की लिस्ट विभाग को मिली है.
एयरपोर्ट पर सख्त चेकिंग
ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वैरिएंट मिलने के बाद डॉक्टर सहित तमाम विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वायरस तेजी से लोगों में फैल रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस का ये रूप पहले से 70 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक है. नए कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद हवाई अड्डों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी विदेश से लौटे लोगों के लिए सरकार अलर्ट है. शनिवार को UK से छत्तीसगढ़ पहुंचे चार लोगों के कोरोना ना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से बिलासपुर में एक और दुर्ग के 3 लोग शामिल बताए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ लौटे 100 से ज्यादा लोग
प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे के बीच ब्रिटेन से सर्वाधिक 40 यात्री रायपुर लौटे हैं.वहीं कोरोना के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. जहां 34 यात्री लौटे हैं. दुर्ग के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आ गई हैं.दोनों लोग जंहा से आए हैं वहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं 25 नवंबर को लंदन से सरगुजा आई महिला का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.स्वास्थ्य विभाग लगातार 28 दिनों से महिला की निगरानी भी कर रहा था.
- रायपुर- 35 से ज्यादा
- दुर्ग-भिलाई- 30 से ज्यादा
- जांजगीर चांपा - 6 से ज्यादा
- बिलासपुर - 4 से ज्यादा
- राजनांदगांव -3
- कोरिया-2
- कोरबा-2
- अंबिकापुर-1
- बालोद-1
पढ़ें: अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना
70 फीसदी तेजी से फैलता है ये वायरस
ब्रिटेन में फैल रहे घातक स्ट्रेन-2 वायरस कोविड-19 से अलग है क्योंकि इसमें म्यूटेशन हो गया है, इसका नाम 202012y01 या VUY है. यह वायरस कोविड-19 से ज्यादा तेजी से फैलता है और इसमें 70 फीसदी तक तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है. इसीलिए इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है और जो कोरोना के लिए जरूरी गाइडलाइन है उनका बेहद सख्ती से पालन करना आवश्यक है.