रायपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की. साथ ही पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया. वैट लगने के बाद पेट्रोल 2.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.3 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. इस पर आम लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल के महंगे होने से ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को फर्क पड़ेगा. उनके खर्च बढ़ जाएंगे.
महंगाई के दौर में पेट्रोल, डीजल के महंगे होने से जेब पर भार पड़ेगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वे गाड़ी छोड़ साइकिल से सफर करना शुरू कर देंगे.