रायपुर: समता कॉलोनी के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत के बाद हंगामा और बवाल मचा हुआ है. जिसके बाद राजधानी का डॉक्टर संघ और पुलिस महकमा सतर्क हो गया है.
सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद
इस मामले में हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि, 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि 'शुक्रवार को सारे प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम को बंद किया जाएगा.' 'इसके साथ ही जिस अस्पताल में यह घटना हुई है वहां सभी डॉक्टरों को बुलाया गया है'.
जल्द की जाएगी कार्रवाई
सीएसपी नसर सिद्दिकी ने बताया कि, मृत महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इसके साथ ही जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे पुलिस जल्द से जल्द पूरा करेगी. महिला की मौत के बाद उस निजी अस्पताल के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा, नाराज लोगों ने हॉस्पिटल का बोर्ड गिरा दिया. साथ ही रोड पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस बल ने खाली कराया.
पढ़ें- निजी अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से महिला मरीज की मौत
एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से हुई मौत
मोमिनपारा की रहने वाली महिला को इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हो गई. महिला अपना डेली रूटीन का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल गई हुई थी. जैसे ही डॉक्टर को इसका पता चला कि महिला की मौत हो गई है वह तुरंत हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गया.