रायपुर: रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है. रायपुर के वीरांगना अवंती बाई वार्ड क्रमांक 6 के श्रीराम नगर बस्ती में लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में वहां के रहवासी बेहद परेशान (People of Shri Ram Nagar upset due to waterlogging in Raipur) हैं. वार्ड वासियों ने बताया कि "जलभराव की शिकायत जब पार्षद से की गई, तो उन्होंने विधायक से संपर्क करने की बात कही है."
वार्ड के निरंजन यादव ने बताया कि "वार्ड की पार्षद आज तक बस्ती में स्थिति देखने नहीं पहुंची हैं. ठेकेदार नगर निगम का पैसा खाते हैं, लेकिन ठीक से सफाई नहीं होती. जिसके कारण बस्ती में जलभराव हुआ है.सभी लोगो के घरों में पानी घुस गया है."
पार्षद और ठेकेदार खा जाते हैं निगम का पैसा: जलभराव के कारण परेशान वार्ड के निरंजन यादव ने नगर निगम पार्षद और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "वार्ड में जो नाली है, उसने नाले का स्वरूप ले लिया है. हर साल सफाई के नाम पर नगर निगम के पैसों का बंदरबांट किया जाता है, वार्ड पार्षद और ठेकेदार मिलकर नगर निगम का पैसा खाते हैं"
यह भी पढ़ें: CG corona update: छत्तीसगढ़ में 389 संक्रमित मरीज
राशन भीगे, भोजन की व्यवस्था नहीं: लोगों के घरों में जलभराव के कारण घरों में रखा राशन भी भीग चुका है. बस्ती के लोगों ने बताया कि घर में रात को खाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है.अभी तक कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंचा है.
टीवी और अन्य सामान भी पानी में डूबा: बस्ती में जल भराव इस तरह हुआ है कि लोगों के घरों के समान भी पानी में डूब चुके हैं. एक ओर जहां लोगों के घरों का राशन भी भीग चुका है. वहीं बर्तन और चूल्हे भी भी चुके हैं. यहां तक कि टीवी भी पानी में डूब गई है.
घरों में रो रहे बच्चे: वार्ड के निरंजन यादव ने बताया कि "जलभराव के कारण बच्चे बेहद परेशान हो रहे हैं और रो रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार बस्ती में नहीं पहुंचा है. ना ही कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी वार्ड में हमारी सुध लेने पहुंचे हैं."