ETV Bharat / state

कोरोना बढ़ रहा लेकिन नहीं खत्म हो रही लोगों की लापरवाही !

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. बढ़ते संक्रमण के बाद भी बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके चेहरे पर न मास्क होगा और न ही वे कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते दिखेंगे. डर है कि अगर लोगों ने ऐसे ही लापरवाही बरती तो कहीं हालात काबू से बाहर न हो जाएं.

corona cases increasing
प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है. रायपुर और दुर्ग प्रदेश के ये दो जिले इन दिनों कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सुर्खियों में हैं. कई इलाकों में एक साथ कोरोना मरीज मिलने के बाद राजधानी के अविनाश प्राइड, चांगोरा भाटा के गणपति नगर और गुढ़ियारी के कई इलाकों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके चेहरे पर न मास्क होगा और न ही वे कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते दिखेंगे.

प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर निगम मास्क न लगाने वालों से फाइन वसूल रहा है. ये जुर्माना पहले सौ से बढ़ाकर 200 किया गया अब 500 रुपए का फाइन चार्ज किया जा रहा है. नगर निगम की कर्मचारी कहती हैं कि जब तक लोगों को समझा नहीं लेंगे यहां से हटेंगे नहीं.

मास्क चेकिंग के दौरान महिला कर्मचारियों से हाथापाई

राजधानी में बढ़े कंटेनमेंट जोन

बढ़ते केस को देखते हुए राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. राजधानी के डीडी नगर थाना अंतर्गत चांगोरा भाटा के गणपति नगर को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर 1 दर्जन के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया. गुढ़ियारी के कई इलाकों के साथ जोन क्रमांक- 10, कृष्णापुरी, देवपुरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. धरसींवा का धनेली भी कंटेनमेंट जोन है. यहां रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री और इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने का कार्य जोन कार्यालय को सौंपा गया है.

कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन से रहें सावधान

प्रदेश में 15 हजार के पार एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 15 हजार के पार हैं. हर रोज रायपुर, दुर्ग समेत लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. शुक्रवार को यह आंकड़ा 2500 के पार हो गया. शुक्रवार को कुल 2665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. दुर्ग में स्थिति खराब होती जा रही है. यहां शुक्रवार को 988 नए मरीज मिले. यहां 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में 689 कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी में कोरोना ने 9 लोगों की जिंदगी छीन ली. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 22 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए. अगर लोगों ने ऐसे ही लापरवाही बरती तो कहीं हालात काबू से बाहर न हो जाए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है. रायपुर और दुर्ग प्रदेश के ये दो जिले इन दिनों कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सुर्खियों में हैं. कई इलाकों में एक साथ कोरोना मरीज मिलने के बाद राजधानी के अविनाश प्राइड, चांगोरा भाटा के गणपति नगर और गुढ़ियारी के कई इलाकों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके चेहरे पर न मास्क होगा और न ही वे कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते दिखेंगे.

प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर निगम मास्क न लगाने वालों से फाइन वसूल रहा है. ये जुर्माना पहले सौ से बढ़ाकर 200 किया गया अब 500 रुपए का फाइन चार्ज किया जा रहा है. नगर निगम की कर्मचारी कहती हैं कि जब तक लोगों को समझा नहीं लेंगे यहां से हटेंगे नहीं.

मास्क चेकिंग के दौरान महिला कर्मचारियों से हाथापाई

राजधानी में बढ़े कंटेनमेंट जोन

बढ़ते केस को देखते हुए राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. राजधानी के डीडी नगर थाना अंतर्गत चांगोरा भाटा के गणपति नगर को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर 1 दर्जन के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया. गुढ़ियारी के कई इलाकों के साथ जोन क्रमांक- 10, कृष्णापुरी, देवपुरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. धरसींवा का धनेली भी कंटेनमेंट जोन है. यहां रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री और इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने का कार्य जोन कार्यालय को सौंपा गया है.

कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन से रहें सावधान

प्रदेश में 15 हजार के पार एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 15 हजार के पार हैं. हर रोज रायपुर, दुर्ग समेत लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. शुक्रवार को यह आंकड़ा 2500 के पार हो गया. शुक्रवार को कुल 2665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. दुर्ग में स्थिति खराब होती जा रही है. यहां शुक्रवार को 988 नए मरीज मिले. यहां 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में 689 कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी में कोरोना ने 9 लोगों की जिंदगी छीन ली. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 22 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए. अगर लोगों ने ऐसे ही लापरवाही बरती तो कहीं हालात काबू से बाहर न हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.