रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन के साथ-साथ धारा 144 लागू है, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. ऐसे में रोज कमाने-खाने वालों को दिक्कत हो गई है. जिसे दूर करने के लिए शासन-प्रशासन और समाजसेवी संस्था जुटे हुए हैं. इस संकट की घड़ी में रायपुर का गुरुद्वारा भी मददगार साबित हो रहा है.
दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में कोई भूखा न रहे, इसे देखते हुए कुछ स्वयंसेवी संस्थान अपने स्तर पर लोगों की जीजान से सेवा कर रहे हैं. गरुद्वारा कमेटी टाटीबंद 1 हजार से 1500 लोगों को रोजाना खाना खिलाने का काम कर रहा है. ये लोग पूरी तन्मयता से इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की सेवा कर रहे हैं, जो काबिल-ए-तारीफ है.
कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिलने की उम्मीद
बता दें कि 1000 से 1500 लोगों का खाना प्रतिदिन बनाने और बांटने में पूरी समिति के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी संस्था से नहीं हैं, वे भी इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद के लिए तैनात हैं. कोरोना संकट मेंं लोगों ने जिस तरह से अपनी एकजुटता का परिचय दिया है, उससे इस महामारी से जल्द ही देश के उबर जाने की उम्मीद है.