रायपुर: कोरोना वायरस महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें आज सुबह 8 बजे से खुल गई है. तकरीबन डेढ़ महीने बाद शराब की दुकानों के खुलते ही लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. राजधानी में शराब दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ रही है. पुलिस भी लगातार लोगों को लाइन में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. शराब दुकान के बाहर बांस के बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जहां पुलिसकर्मी लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं. बावजूद इसके सड़कों पर भारी भीड़ नजर आ रही है.
शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से शराब दुकान के बाहर लाइन में खड़े हैं और दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने यह भी बताया है कि डेढ़ महीने से शराब नहीं पीने से उनकी शराब पीने की आदत ठीक हो रही थी, लेकिन अब शराब दुकान खुलने से वह चाहकर भी अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और सुबह 5 से लाइन में खड़े हैं.
सोशल डिस्टेंस का पालन
मोवा थाना के सब इंस्पेक्टर खेलन सिंह साहू ने बताया कि वे सुबह से ही शराब दुकान के पास तैनात हैं और लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं. बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे हैं, उन पर सख्ती बढ़ती जा रही है. जो मास्क नहीं लगाए हैं, उनको मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है. शराब भट्टी के अंदर घुसने के पहले उनके हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
कवर्धा: शराब दुकान खुलने के पहले ही लगी लंबी लाइन
आउटर इलाकों में खोला गया है शराब दुकान
घनी बस्ती वाले इलाके और भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बिरगांव, भनपुरी, खमतराई जैसे इलाकों में शराब की दुकानें नहीं खोली गई है. जो आउटर के इलाके हैं जैसे सड्डू, मोवा वहीं पर शराब की दुकानें खुली हुई.