रायपुर। सोमवार को उमस और गर्मी से राजधानी रायपुर के लोग परेशान थे. लेकिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक झमाझम और तेज बारिश हुई. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. तेज बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों और कॉलोनियों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. बारिश के बाद नगर निगम द्वारा जलभराव से बचाव के लिए किए गए तमाम दावों की पोल खुल गई. इस दौरान आवागमन भी बाधित हुआ और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि एक घंटे के दौरान राजधानी में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
उमस भरी गर्मी से राहत
राजधानी रायपुर के लोग बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण, उमस भरी गर्मी से परेशान थे. लेकिन सोमवार को लगातार दो घंटे तक हुई, तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई.
इन जिलों में बारिश की आंशका
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश के बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और इससे लगे जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 270.6 मिमी बारिश, कोरबा में सबसे ज्यादा बरसे बादल
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक द्रोणिका विदर्भ के पूर्वी भाग से दक्षिण तटीय तमिलनाडु तक तेलंगाना होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसकी वजह से बारिश की संभवाना बनी हुई है.