ETV Bharat / state

रायपुर: अमृत मिशन योजना के तहत सड़कों के किनारे खोदे गए गड्ढे, लोग परेशान

राजधानी रायपुर में डगनिया से अश्वनी नगर जाने वाले रास्ते पर अमृत मिशन योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. जिससे सड़कों के दोनों तरफ गड्ढे कर दिए गए हैं. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लगातार धूल उड़ने से भी दिक्कत हो रही है.

road construction raipur
रायपुर में लोग परेशान
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:52 PM IST

रायपुर: शहर के डगनिया से अश्वनी नगर जाने वाले रास्ते पर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले कई दिनों से जारी है. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ गड्ढे किए गए हैं. जिससे सड़क पर धूल का अंबार लगा हुआ है. इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग धूल से परेशान हो रहे हैं.

सड़क में दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है. रोड के एक साइड का काम खत्म होने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा गया है, जिससे लोगों को रोजाना परेशानी होती है. सड़क के दूसरे साइड का काम भी जारी है. इस रास्ते का कोई विकल्प नहीं होने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है अमृत मिशन योजना ?

  • केंद्र सरकार ने देश के 500 शहरों का कायाकल्प करने के लिए अमृत मिशन की शुरूआत की है.
  • अमृत का पूरा नाम अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून 2015 में अमृत मिशन लांच किया था.
  • अमृत मिशन का उद्देश्य देश के सभी शहरों में जलापूर्ति, साफ़-सफाई और सीवेज कनेक्शन प्रदान करना है.
  • वित्त वर्ष 2015 से पांच साल के लिए अमृत मिशन पर 5000 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था.
  • अमृत मिशन में उन कस्बों या क्षेत्रों को चुना गया है जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली, आदि की कमी है.
  • इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए अमृत मिशन की शुरुआत हुई थी.

रायपुर: शहर के डगनिया से अश्वनी नगर जाने वाले रास्ते पर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले कई दिनों से जारी है. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ गड्ढे किए गए हैं. जिससे सड़क पर धूल का अंबार लगा हुआ है. इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग धूल से परेशान हो रहे हैं.

सड़क में दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है. रोड के एक साइड का काम खत्म होने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा गया है, जिससे लोगों को रोजाना परेशानी होती है. सड़क के दूसरे साइड का काम भी जारी है. इस रास्ते का कोई विकल्प नहीं होने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है अमृत मिशन योजना ?

  • केंद्र सरकार ने देश के 500 शहरों का कायाकल्प करने के लिए अमृत मिशन की शुरूआत की है.
  • अमृत का पूरा नाम अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून 2015 में अमृत मिशन लांच किया था.
  • अमृत मिशन का उद्देश्य देश के सभी शहरों में जलापूर्ति, साफ़-सफाई और सीवेज कनेक्शन प्रदान करना है.
  • वित्त वर्ष 2015 से पांच साल के लिए अमृत मिशन पर 5000 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था.
  • अमृत मिशन में उन कस्बों या क्षेत्रों को चुना गया है जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली, आदि की कमी है.
  • इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए अमृत मिशन की शुरुआत हुई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.