रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में 25 नए तहसील बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद अब कबीरधाम जिले के लोग पिपरिया को तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को कबीरधाम के लोग अपनी मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. जहां लोगों ने मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर उप तहसील पिपरिया को तहसील बनाने की मांग की. मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोगों को उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
पिपरिया को बनाया जा सकता है तहसील
नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुंभकार ने बताया कि पिपरिया को तहसील बनाने की मांग काफी समय से चल रही है. मंत्री जी ने इसे लेकर प्रयास करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पिपरिया को तहसील का दर्जा दिया जा सकता है.