रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी के लोग लापरवाही बरत रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके और दूसरी जगह पर बिना मास्क के सड़कों पर आसानी से लोग देखे जा सकते हैं. लोगों में कोरोना को लेकर किसी तरह का डर या भय नहीं दिख रहा. लोग बेखौफ होकर बाजार में घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी में प्रशासन के द्वारा कुकुरबेड़ा और डीडी नगर के सेक्टर 5 एरिया को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेश में अप्रैल महीने में शुरू हुई थी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में काफी भयावह थी और दूसरी लहर में पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने कई परिवारों की जिंदगी छीन ली. कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका भी बनी हुई है. लेकिन राजधानी के लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों को लेकर गंभीर नहीं है और लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में यह कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है. मास्क को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग जागरूक होने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं. जिसका खामियाजा आने वाले समय में देखने को मिल सकता है.
कोरोना से जंग जीतने कांकेर कलेक्टर ने लोगों को खुद पहनाया मास्क
रायपुर नगर निगम के 10 जोन में 160 स्वच्छता दीदी के माध्यम से मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. मास्क को लेकर कार्रवाई कर रहे स्वच्छता दीदी का कहना है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के साथ कई बार गाली- गलौज और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. मास्क नहीं लगाने वालों से 500 रुपए का चालान किया जाता है. लेकिन कभी लोग 200, 100, या फिर पैसे की कमी बताकर केवल 50 रुपए ही देकर निकल लेते हैं. मास्क को लेकर लोगों को जागरूक रहने के लिए भी कहा जाता है लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं और लापरवाही बरतना भी नहीं छोड़ते.
रायपुर के 10 जोन में 1 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक 7 हजार 606 लोगों पर मास्क को लेकर चालान किया गया है. इनसे 6 लाख 54 हजार 698 रुपये वसूले गए हैं.बावजूद इसके लोगों में मास्क को लेकर किसी तरह की जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है. लोग अपनी मनमानी करते नज़र आ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को और भी बढ़ा सकता है.