रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) मोहन मरकाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. साथ ही मरकाम ने ये अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी आए हैं, वे सभी खुद को क्वॉरेंटाइन कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करा लें.
मोहन मरकाम का ट्वीट-
-
मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें।
">मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) September 7, 2020
मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें।मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) September 7, 2020
मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें।
मोहन मरकाम ने ट्वीट किया है कि 'मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि वे अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और करोना जांच करा लें.'
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीज 47 हजार 280, अब तक 395 की मौत
प्रदेश में 24 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 2 हजार 17 मरीजों की पहचान की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 47 हजार 280 पहुंच गई है. अब प्रदेश में 24 हजार 708 एक्टिव केस हैं. जिसमें से 22 हजार 177 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कुल 15 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में कोरोना से अब तक 395 मौतें हो चुकी है.