रायपुर: हवाई यात्रा कर बाहर से रायपुर पहुंचने वाले यात्री एयरपोर्ट रोड पर PPE किट, मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड खुले में फेंक रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
खुद की सुरक्षा लेकिन दूसरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर उपाय है मास्क, PPE किट, ग्लव्स, सोशल डिस्टेंसिंग. लोग कोरोना से खुद को बचाने और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए इन सबका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने वाले ऐसे कई लोग दूसरों की जिंदगियों के लिए खतरा बन रहे हैं. दरअसल हर रोज दूसरे राज्यों से लोग हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंच रहे हैं. गाइडलाइन्स के मुताबिक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को PPE किट, मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड का इस्तेमाल करना जरूरी है. हवाई यात्री इन सब सुरक्षा कवचों का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन इन्हें सही तरह से डंप नहीं कर रहे हैं. रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर कई जगहों पर PPE किट, मास्क, ग्लब्स, फेस शील्ड खुले में फेंके जा रहे हैं, जिससे कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: डिप्रेशन से लड़ कर जीत सकते हैं जंग, मेडिटेशन और योग से मिलेगी मदद
बायोमेडिकल वेस्ट से बढ़ा कोरोना का खतरा
कोरोना काल में सरकार ने बेहद एहतियात बरतते हुए हवाई सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके बाद से कई महानगरों से हर रोज विमान यात्रियों को लेकर रायपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन मास्क, PPE किट, फेस शील्ड जैसे बायोमेडिकल वेस्ट को यात्री खुले में ही डंप कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, ये बायोमेडिकल वेस्ट कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं. कोविड-19 को लेकर जहां छोटे-छोटे एहतियात बरते जा रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्र के आसपास इस तरह खुले में मेडिकल वेस्ट डंप करना लोगों, एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही स्थानीय प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही कही जा सकती है.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में किराएदारों की राह ताक रहे मकान मालिक
बाहर से आ रहे यात्री घर तक नहीं ले जाना चाहते कोरोना से बचाव के कवच
जाहिर सी बात है कि दूसरे शहरों से हवाई यात्रा कर पहुंच रहे यात्री PPE किट, मास्क जैसे बायोमेडिकल वेस्ट को अपने घर नहीं ले जाना चाहते, इसलिए वह इन्हें रास्ते में ही सुनसान जगहों पर फेंक रहे हैं. इसमें एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही साफ देखी जा रही है, क्योंकि यदि मेडिकल वेस्ट को व्यवस्थित डिस्पोज करने का प्रबंध एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से किया जाता, तो लोग यहां-वहां सड़कों पर मास्क, फेस शील्ड नहीं फेंकते.
बायोमेडिकल वेस्ट डंप करने का हो सही इंतजाम
ट्रैवल एजेंसी के संचालक भी मानते हैं कि जिस जगह और बड़ी तादाद में लोग जा रहे हैं, वहां बायोमेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने का सही इंतजाम होना चाहिए. हालांकि उनका मानना है कि अगर एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है, तो स्थानीय प्रशासन को आगे बढ़कर इस दिशा में पहल करनी चाहिए. साथ ही यात्रियों को भी ध्यान देना चाहिए कि वे इन बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में ना फेंके.
पढ़ें: SPECIAL: खुलने लगे रेस्टोरेंट्स और होटल, लेकिन नहीं बढ़ी किराना-सब्जी की डिमांड