रायपुर : 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर पांचवे सप्ताह के आखिरी दिन यानी रविवार 28 जून 2020 को रायपुर एयरपोर्ट से कुल 16 फ्लाइट का आवागमन हुआ, जिसमें कुल 1301 यात्रियों ने यात्रा की.
इसमें हवाई सफर कर रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 676 रही. वहीं हवाई यात्रा के जरिए जाने वाले यात्रियों की संख्या 625 रही. यानी पांचवें सप्ताह में कुल 7 हजार 812 यात्रियों ने यात्रा की. जिसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 4 हजार 535 रही. वहीं जाने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार 277 है.
यात्रियों की संख्या में 10 फीसदी की आई कमी
पहले से चौथे सप्ताह के बाद पांचवें सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट से कुल 86 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिसमें कुल 6 हजार 520 यात्रियों ने यात्रा की. इनमें जाने वाले यात्रियों की संख्या 2 हजार 842 और आने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार 678 रही. चौथे सप्ताह के मुकाबले पांचवे सप्ताह में 10 फीसदी यात्रियों की संख्या कम रही. शुरुआत के एक सप्ताह में रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइटों ने उड़ानें भर रही हैं. पहले सप्ताह में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 3500 थी.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़: 7 जिलों के एसपी बदले गए, अजय यादव रायपुर ने नए SSP, प्रशांत ठाकुर बने दुर्ग SP
यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर कई तरह की जानकारी दी जा रही है. यहां यात्रियों की लगातार मेडिकल जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्हें मास्क पहनकर ही यात्रा करने को कहा जा रहा है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक की जानकारी रखी जा रही है.