रायपुर: पिछले 10 महीनों से बंद लोकल ट्रेन आज से शुरू हो गई है.काफी समय बाद लोकल ट्रेन शुरू हो जाने से यात्री काफी खुश है. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की तरफ से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, रायपुर, डोंगरगढ़ के बीच 12 सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है.
बिलासपुर से डोंगरगढ़ के मध्य आज से 12 लोकल ट्रेन शुरू
- गाड़ी संख्या 08261/08262 बिलासपुर रायपुर बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
- गाड़ी संख्या 08727/08728 बिलासपुर रायपुर बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 और 14 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08703/08704 रायपुर दुर्ग रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08717 रायपुर दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08705/08706 रायपुर डोंगरगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 13 फरवरी से
- गाड़ी संख्या 08709/08710 रायपुर डोंगरगढ़ रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 12 और 13 फरवरी से
खत्म होगा इंतजार: छत्तीसगढ़ में 16 फरवरी से खुल सकते हैं स्कूल
लंबे समय बाद यात्रियों को लोकल ट्रेन की सौगात
प्रदेश में लगभग 10 महीने बाद लोकल ट्रेन चलनी शुरू हुई है. पिछले साल 25 मार्च को कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद फ्लाइट, ट्रेन, बस सभी को बंद कर दिया गया था.1 जून से 200 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में शुरू की गई. धीरे-धीरे प्रदेश में भी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से ट्रेन शुरू की गई.स्पेशल ट्रेन में किराया ज्यादा लगने की वजह से भी डेली आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. यात्रियों की काफी डिमांड के बाद रेलवे ने 12 लोकल ट्रेन शुरू कर दिया है.
लोकल ट्रेन चलने से अब लगेगा कम किराया, समय भी बचेगा
ETV भारत से बात करते हुए यात्रियों ने कहा कि लोकल ट्रेन चलने की वजह से वह काफी खुश है. उन्हें काफी सुविधा हो रही है. आज से बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच 12 लोकल ट्रेन शुरू हुई है. जिससे उनको काफी सहूलियत हुई है. यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने से किराया ज्यादा लग रहा था. इसके साथ ही वे समय से ऑफिस भी नहीं पहुंच पा रहे थे. यात्रियों ने बताया कि लोकल ट्रेन चलने से अब कम किराये में वे यात्रा कर सकेंगे.