ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री निवास पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था.

parliamentary secretaries took oath of office and secrecy
संसदीय सचिवों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा की थी. सीएम हाउस में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय और कुनकुरी से विधायक यूडी मिंज समेत सभी संसदीय सचिवों ने शपथ ली है.

15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

संसदीय सचिवों की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हराने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. सिर्फ दो विधायकों चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाड़े को छोड़कर बाकी पहली बार विधायक बने हैं. महिला कोटे से 3 विधायक शकुंतला साहू, अंबिका सिंहदेव और रश्मि आशीष सिंह को मौका मिला है. राजधानी से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को तरजीह दी गई है.

parliamentary secretaries in chhattisgarh
शपथ लेते संसदीय सचिव

संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 बिलासपुर का 1 विधायक शामिल हैं.

parliamentary secretaries in chhattisgarh
शपथ लेते संसदीय सचिव

संसदीय सचिवों के नाम-

  • द्वारिकाधीश यादव, विधायक, खल्लारी
  • विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक, महासमुंद
  • चन्द्रदेव राय, विधायक, बिलाईगढ़
  • शकुन्तला साहू, विधायक, कसडोल
  • विकास उपाध्याय, विधायक,रायपुर पश्चिम
  • अंबिका सिंहदेव, विधायक, बैकुंठपुर
  • चिंतामणी महाराज, विधायक, समरी
  • यूडी मिंज, विधायक, कुनकुरी
  • पारसनाथ राजवाड़े, विधायक भटगांव
  • इंदरशाह मण्डावी, मोहला मानपुर
  • कुंवरसिंह निषाद, गुंदेर देही
  • गुरूदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़
  • डॉ. रश्मि आशीष सिंह, तखतपुर
  • शिशुपाल सोरी, कांकेर
  • रेखचंद जैन, जगदलपुर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा की थी. सीएम हाउस में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय और कुनकुरी से विधायक यूडी मिंज समेत सभी संसदीय सचिवों ने शपथ ली है.

15 संसदीय सचिवों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

संसदीय सचिवों की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हराने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. सिर्फ दो विधायकों चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाड़े को छोड़कर बाकी पहली बार विधायक बने हैं. महिला कोटे से 3 विधायक शकुंतला साहू, अंबिका सिंहदेव और रश्मि आशीष सिंह को मौका मिला है. राजधानी से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को तरजीह दी गई है.

parliamentary secretaries in chhattisgarh
शपथ लेते संसदीय सचिव

संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के 5, सरगुजा के 4 , दुर्ग के 3 , बस्तर के 2 बिलासपुर का 1 विधायक शामिल हैं.

parliamentary secretaries in chhattisgarh
शपथ लेते संसदीय सचिव

संसदीय सचिवों के नाम-

  • द्वारिकाधीश यादव, विधायक, खल्लारी
  • विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक, महासमुंद
  • चन्द्रदेव राय, विधायक, बिलाईगढ़
  • शकुन्तला साहू, विधायक, कसडोल
  • विकास उपाध्याय, विधायक,रायपुर पश्चिम
  • अंबिका सिंहदेव, विधायक, बैकुंठपुर
  • चिंतामणी महाराज, विधायक, समरी
  • यूडी मिंज, विधायक, कुनकुरी
  • पारसनाथ राजवाड़े, विधायक भटगांव
  • इंदरशाह मण्डावी, मोहला मानपुर
  • कुंवरसिंह निषाद, गुंदेर देही
  • गुरूदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़
  • डॉ. रश्मि आशीष सिंह, तखतपुर
  • शिशुपाल सोरी, कांकेर
  • रेखचंद जैन, जगदलपुर
Last Updated : Jul 14, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.