रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर के पास पटेवा गांव में संचालित स्कूल संचालक की ओर से फीस बढ़ाए जाने पर पालकों ने रणनीति बनाई है. बता दें कि
गोबरा नवापारा नगर के गुलाब गार्डन में निजी स्कूल की ओर से वसूली जा रही मनमानी मोटी फीस के विरोध में पालकों ने बैठक रखी थी.
प्रदर्शन करने का लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक शहर से लगे पटेवा गांव में संचालित एक निजी स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर स्कूल के पालकों में नाराजगी है. कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते स्कूल के मनमाने तरीके से फीस वृद्धि करने पर पालकों ने बैठक में फैसला लिया कि उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा. पालकों ने बुधवार को स्कूल में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. साथ ही अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की शिकायत करने की फैसला लिया है.
साइबर अटैक: अब IPS विजय अग्रवाल का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में विशेष रूप से गजेंद्र साहू रमेश कुमार यादव, पवन पटेल, गेंदलाल साहू, लोकेश साहू, विमल कुमार वर्मा, प्रकाश पटेल, पूर्णेन्दु पाल, भूपेंद्र हिरवानी, विनोद साहनी, मनीष देव वर्मा, सुशील सिंघई, गजेंद्र साहू लोकेश्वर द्विवेदी, चंद्रशेखर साहू, मोहन सोनकर, राज शर्मा, मनीष कुमार, ज्ञानेश्वर साहू, बलराम वर्मा, मनोज कुमार साहू, वेद प्रकाश साहू, सूरज कुमार पटेल, सहित सभी पालक मौजूद थे.
लगातार विरोध कर रहे पालक
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने का मामला सामने आ रहा है. इसे लेकर पालक भी लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं स्कूल प्रबंधन इस मामले में स्टाफ को सैलरी देने का हवाला देकर फीस वसूल रहा है.