ETV Bharat / state

कोरोना काल में रायपुर रेल मंडल से चल रही पार्सल ट्रेनें, मिल रहा अच्छा रिस्पांस

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन और वर्तमान में जारी अनलॉक के दौरान आवश्यक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ये ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल रायपुर और दुर्ग स्टेशन से पार्सल को गंतव्य स्थानों तक पहुंचा रही है.

Parcel trains
पार्सल ट्रेन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:35 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में किया गया था, लेकिन रेलवे के रायपुर मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल की ओर से पार्सल ट्रेन से आवश्यक सामग्री भेजने वालों को बेहतरीन सुविधा मिल रही है. इसका अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से 1 अप्रैल से 28 अगस्त 2020 तक कुल 9949.06 पार्सल की लोडिंग की गई जो कि एक रिकॉर्ड है. रेलवे ने अबतक पार्सल गाड़ी से 2 करोड़ 30 लाख 57 हजार 99 की आय अर्जित की है. इन वस्तुओं में 2590.71 टन डेयरी उत्पाद, 253.89 टन मेडिसिन, 123.87 टन मेडिकल, 1213.99 टन सब्जियां , 1240.56 टन किराना सामान और 4526.02 टन दैनिक उत्पाद और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.

पढ़ें: रायपुर रेलवे से पहुंच रहा विभिन्न शहरों तक पार्सल, लोगों को मिल रही मदद

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लॉकडाउन के समय में बाहर से आने वाले सामानों में भी वृद्धि दर्ज की है 1 अप्रैल से 25 अगस्त 2020 तक 3 लाख 14 हजार 874 पैकेट में 7342.59 टन माल पार्सल ट्रेन से आई है. इसमें मेडिकल मेडिसिन मास्क, एपीपी किट, फॉर्म, बिजली के सामान, प्लास्टिक, स्पोर्ट्स, अगरबत्ती, 10 बैग हार्ड पार्सल, बेडशीट, क्रोकरी, कार्डबोर्ड, सब्जी, मिल्क पाउडर आदि आवश्यक वस्तुओं का आयात किया गया है.

पढ़ें: कोरोना काल में रायपुर रेल मंडल से चल रही पार्सल ट्रेन, आवश्यक सामग्री का किया जा रहा परिवहन


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पार्सल सेवा के लिए 3 जोड़ी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इसमें इतवारी-टाटा, मुंबई-शालीमार और पोरबंदर-शालीमार शामिल है. निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली और शालीमार स्टेशन कोलकाता के लिए यात्री ट्रेनों में पार्सल बोगी जोड़े गए हैं. रेलवे ने जल्द खराब होने वाली वस्तुओं जैसे फल, सब्जी डेयरी उत्पाद एवं अन्य वस्तुओं के लिए 10 पार्सल वाली ट्रेन का तथा अन्य वस्तुओं के लिए 15 पार्सल वेन ट्रेन की व्यवस्था की गई.

रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में किया गया था, लेकिन रेलवे के रायपुर मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल की ओर से पार्सल ट्रेन से आवश्यक सामग्री भेजने वालों को बेहतरीन सुविधा मिल रही है. इसका अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से 1 अप्रैल से 28 अगस्त 2020 तक कुल 9949.06 पार्सल की लोडिंग की गई जो कि एक रिकॉर्ड है. रेलवे ने अबतक पार्सल गाड़ी से 2 करोड़ 30 लाख 57 हजार 99 की आय अर्जित की है. इन वस्तुओं में 2590.71 टन डेयरी उत्पाद, 253.89 टन मेडिसिन, 123.87 टन मेडिकल, 1213.99 टन सब्जियां , 1240.56 टन किराना सामान और 4526.02 टन दैनिक उत्पाद और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.

पढ़ें: रायपुर रेलवे से पहुंच रहा विभिन्न शहरों तक पार्सल, लोगों को मिल रही मदद

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लॉकडाउन के समय में बाहर से आने वाले सामानों में भी वृद्धि दर्ज की है 1 अप्रैल से 25 अगस्त 2020 तक 3 लाख 14 हजार 874 पैकेट में 7342.59 टन माल पार्सल ट्रेन से आई है. इसमें मेडिकल मेडिसिन मास्क, एपीपी किट, फॉर्म, बिजली के सामान, प्लास्टिक, स्पोर्ट्स, अगरबत्ती, 10 बैग हार्ड पार्सल, बेडशीट, क्रोकरी, कार्डबोर्ड, सब्जी, मिल्क पाउडर आदि आवश्यक वस्तुओं का आयात किया गया है.

पढ़ें: कोरोना काल में रायपुर रेल मंडल से चल रही पार्सल ट्रेन, आवश्यक सामग्री का किया जा रहा परिवहन


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पार्सल सेवा के लिए 3 जोड़ी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इसमें इतवारी-टाटा, मुंबई-शालीमार और पोरबंदर-शालीमार शामिल है. निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली और शालीमार स्टेशन कोलकाता के लिए यात्री ट्रेनों में पार्सल बोगी जोड़े गए हैं. रेलवे ने जल्द खराब होने वाली वस्तुओं जैसे फल, सब्जी डेयरी उत्पाद एवं अन्य वस्तुओं के लिए 10 पार्सल वाली ट्रेन का तथा अन्य वस्तुओं के लिए 15 पार्सल वेन ट्रेन की व्यवस्था की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.